एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

जनपदवार खबरें पढ़ें

जनपदवार खबरें महराजगंज लखनऊ इलाहाबाद प्रयागराज गोरखपुर उत्तर प्रदेश फतेहपुर सिद्धार्थनगर गोण्डा बदायूं कुशीनगर सीतापुर बलरामपुर संतकबीरनगर देवरिया बस्ती रायबरेली बाराबंकी फर्रुखाबाद वाराणसी हरदोई उन्नाव सुल्तानपुर पीलीभीत अमेठी अम्बेडकरनगर सोनभद्र बलिया हाथरस सहारनपुर श्रावस्ती बहराइच मुरादाबाद कानपुर अमरोहा जौनपुर लखीमपुर खीरी मथुरा फिरोजाबाद रामपुर गाजीपुर बिजनौर बागपत शाहजहांपुर बांदा प्रतापगढ़ मिर्जापुर जालौन चित्रकूट कासगंज ललितपुर मुजफ्फरनगर अयोध्या चंदौली गाजियाबाद हमीरपुर महोबा झांसी अलीगढ़ गौतमबुद्धनगर संभल हापुड़ पडरौना देवीपाटन फरीदाबाद बुलंदशहर

Search Your City

गोण्डा : अधूरी तैयारियों के बीच 16 से होगी परिषदीय स्कूलों की परीक्षा

0 comments

गोण्डा : अधूरी तैयारियों के बीच 16 से होगी परिषदीय स्कूलों की परीक्षा

गोंडा। परिषदीय स्कूलों की वार्षिक परीक्षा का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। जिले में 16 मार्च से परीक्षा प्रारंभ होगी। परीक्षा की तैयारी पूरी होने का दावा भी किया जा रहा है, मगर धरातल पर इसकी तैयारियां सिफर दिखाई दे रही हैं। स्कूलों मेें परीक्षा के लिए न तो प्रश्नपत्रों की व्यवस्था की जा सकी है और न ही उत्तर पुस्तिकाओं का पता है। प्रश्नपत्रों की छपाई अभी नहीं हो सकी है, जबकि उत्तर पुस्तिकाओं की खरीद के लिए धनराशि भी स्कूलों को आवंटित किए जाने की प्रक्रिया अधर में है।

जिले के 3125 परिषदीय, तीन राजकीय व 11 सहायता प्राप्त इंटर कॉलेजों से संबद्ध प्राथमिक विद्यालय संचालित हो रहे हैं। इन स्कूलों में 3.57 लाख नौनिहाल शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। इन नौनिहालों की वार्षिक परीक्षा मार्च में प्रस्तावित है। बेसिक शिक्षा परिषद से वार्षिक परीक्षा कराने की घोषणा के बाद जिले में भी परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। मगर इस परीक्षा को लेकर स्कूलों में तैयारियां अधूरी नजर आ रही हैं। 16 मार्च से होने जा रही वार्षिक परीक्षा के लिए प्रश्नपत्रों की छपाई कराकर उन्हें ब्लॉक संसाधन केंद्रों के माध्यम से स्कूलों तक पहुंचाया जाना है। मगर ब्लॉक संसाधन केंद्र तो दूर अभी तक प्रश्नपत्रों की छपाई ही नहीं हो सकी है। ऐसे में समय से प्रश्नपत्र छपकर स्कूलों तक पहुंचेंगे, यह अपने आप में बड़ा सवाल है। यही हाल परीक्षा के लिए नौनिहालों को मिलने वाली उत्तर पुस्तिकाओं का भी है। उत्तर पुस्तिकाओं की खरीद के लिए शासन स्तर से पिछले माह में ही बजट का आवंटन किया जा चुका है। स्कूल की छात्र संख्या के आधार पर उत्तर पुस्तिकाओं की खरीद के लिए राशि स्कूलों के खातों में भेजी जानी थी, मगर यह काम भी अभी अधूरा पड़ा है। हालांकि विभागीय अफसरों का दावा है कि 15 दिन पहले उत्तर पुस्तिकाओं की खरीद के लिए धनराशि स्कूलों के खातों में भेज दी गई है, मगर सच्चाई यह है कि यह राशि अभी किसी भी स्कूल के बैंक खातों में नहीं पहुंची है। ऐसे में परीक्षा की तैयारी को लेकर किया जा रहा विभागीय दावा अधूरा दिखाई दे रहा है।

बीएसए संतोष कुमार देव पांडेय ने कहा कि प्रश्नपत्रों की छपाई के आर्डर दिए जा चुके हैं। उत्तर पुस्तिकाओं की खरीद के लिए स्कूलों के खातों में धनराशि भेज दी गई है। परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गई है। सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को नकलविहीन परीक्षा संपन्न कराने के निर्देश दिए गए हैं।

*पिछले सत्र की तरह ही है इस वर्ष की तैयारी*

पिछले शैक्षिक सत्र में परिषदीय स्कूलों में शिक्षकों ने ब्लैकबोर्ड पर प्रश्नपत्र लिखकर परीक्षा संपन्न कराई थी। उत्तर पुस्तिका के लिए बच्चों ने अपनी नोटबुक का इस्तेमाल किया था। इस साल भी कमोबेश यही स्थिति दिखाई दे रही है। परीक्षा की तैयारियों के बाबत शिक्षकों से बात की गई तो तैयारी को लेकर कियए जा रहे दावे की सच्चाई खुलकर सामने आ गई। प्राथमिक विद्यालय बडनापुर के प्रधानाध्यापक अनूप कुमार सिंह ने बताया कि अभी न प्रश्नपत्र स्कूलों तक पहुंचे हैं और न ही उत्तर पुस्तिकाओं का पैसा ही खातों में आया है। शिक्षक वीरेंद्र त्रिपाठी ने भी कहा कि अभी तक उत्तर पुस्तिकाओं की खरीद के लिए धनराशि नहीं मिली है।

*वार्षिक परीक्षा कार्यक्रम कक्षा 2 से 5 तक*

तारीख विषय पहली पाली विषय दूसरी पाली
16 मार्च हिंदी लिखित 9.30 से 11.30 बजे हिंदी मौखिक 12.30 से 2.30 बजे
17 मार्च गणित लिखित 9.30 से 11.30 बजे गणित लिखित 12.30 से 2.30 बजे
19 मार्च अंग्रेजी लिखित 9.30 से 11.30 बजे अंग्रेजी मौखिक 12.30 से 2.30 बजे
20 मार्च सामाजिक विषय 9.30 से 11.30 बजे सा.वि .मौखिक 12.30 से 2.30 बजे
वार्षिक परीक्षा कार्यक्रम कक्षा 6 से 8 तक
तारीख विषय पहली पाली विषय दूसरी पाली
16. मार्च हिंदी 9.30 से 11.30 बजे पर्यावरण 12.30 से 2.30 बजे
17 मार्च गणित 9.30 से 11.30 बजे कृषि/गृह शिल्प 12.30 से 2.30 बजे
19 मार्च अंग्रेजी 9.30 से 11.30 बजे खेल एवं स्वास्थ्य 12.30 से 2.30 बजे
20 मार्च सामाजिक विषय 9.30 से 11.30 बजे शारीरिक शिक्षा/स्काउट 12.30 से 2.30 बजे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।