अमरोहा : यूपी बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 17 मार्च से 2 अप्रैल तक
अमरोहा : यूपी बोर्ड की परीक्षाएं भले ही अभी खत्म नहीं हुई हैं, लेकिन विभाग ने मूल्यांकन की तैयारी शुरू कर दी हैं। जनपद में 17 मार्च से दो अप्रैल तक हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की करीब 6.5 लाख उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जाएगा। मूल्यांकन को जनपद में चार केंद्र बनाए गए हैं। जहां मूल्यांकन से जुड़ी व्यवस्थाओं को दुरुस्त कराया जा रहा है।
यूपी बोर्ड की दसवीं की परीक्षाएं तो होली से पूर्व ही निपट चुकी हैं, इंटर की भी परीक्षाएं अंतिम चरण में हैं। एक दो दिन में वह भी समाप्त हो जाएंगी। वहीं बोर्ड ने मूल्यांकन की तिथि का भी एलान कर दिया है। जनपद में 17 मार्च से यूपी बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जाएगा। जिले में चार मूल्यांकन केंद्र बनाये गये हैं।
राजकीय इंटर कालेज अमरोहा व ज्ञान भारती इंटर कालेज गजरौला में हाईस्कूल की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जाएगा, जबकि जेएस ¨हदू इंटर कालेज एवं आईएम इंटर कालेज में इंटर की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जाएगा। इंटर की करीब चार लाख उत्तर पुस्तिकाएं दोनों केंद्रों को आवंटित की जा रही हैं, जबकि हाईस्कूल की करीब ढाई लाख उत्तर पुस्तिकाएं केंद्रों को भेजी जाएंगी।
जिविनि रामाज्ञा कुमार ने बताया मूल्यांकन की सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। व्यवस्थाओं को एक-एक कर पूरा किया जा रहा है। मूल्यांकन कक्षों में सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था की जा रही है।