महराजगंज : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्य 17 मार्च से होगा शुरू
महराजगंज: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्य 17 मार्च से शुरू होगा। इसके लिए प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है। जिले में तीन केंद्र बनाए गए हैं, जिस पर 326408 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जाएगा। इस कार्य में कुल 102 उप प्रधान परीक्षक तथा 900 परीक्षक की ड्यूटी लगाई गई है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा जिले में स्थित जीएसवीएस इंटर कॉलेज को इंटर की उत्तर पुस्तिकाओं के लिए, जबकि महराजगंज इंटर कालेज और सेठ आनंदराम जयपुरिया इंटर कालेज को हाईस्कूल के लिए मूल्यांकन केंद्र बनाया गया है। जयपुरिया कालेज के प्रधानाचार्य मेजर सूबेदार यादव ने बताया कि उनके केंद्र पर 24 उप प्रधान परीक्षक और 239 परीक्षक 74457 उत्तर पुस्तिका जांचेंगे। महराजगंज इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य राजेश कुमार ने बताया कि उनके केंद्र पर 28 उप प्रधान परीक्षक और 270 परीक्षक 81023 उत्तर पुस्तिका को जांचने का कार्य करेंगे। जीएसवीएस इंटर कालेज के शिक्षक मेजर अखिलेश्वर राव ने बताया कि उनके यहां इंटर की 170928 उत्तर पुस्तिकाओं को जांचने के लिए 50 उप प्रधान परीक्षक और 403 परीक्षक को लगाया गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक अशोक कुमार ¨सह ने कहा कि मूल्यांकन कार्य शुचारू रूप से पूरा कराने के लिए तैयारी पूरी कर ली गई है। निर्धारित अवधि में उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य पूरा करा लिया जाएगा।