सीतापुर : मूल्यांकन में आई तेजी, जांची गई 17 हजार उतरपुस्तिकाएं
सीतापुर। वित्तविहीन शिक्षकों के बहिष्कार के बावजूद रविवार को बोर्ड की उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन में तेजी आई। इस दिन 17 हजार 646 कॉपियों का मूल्यांकन हुआ। इसमें 584 परीक्षक मौजूद रहे।
जिले के तीन केंद्रों पर यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की उत्तरपुस्तिकाओं मूल्यांकन किया जा रहा है। राजकीय इंटर कॉलेज में इंटरमीडिएट की कॉपी जांची जा रही है। प्रधानाचार्य इंद्रजीत सिंह ने बताया आज 9146 उत्तरपुस्तिकाएं जांची गई। इसमें 245 परीक्षक व 46 डिप्टी हेड मौजूद रहे। हाईस्कूल की उत्तरपुस्तिका जीजीआईसी व एचकेपी पर जांची जा रही है। एचकेपी की प्रधानाचार्या गीता शुक्ला ने बताया पांच हजार उत्तरपुस्तिकाएं जांची गई। इसमें 192 परीक्षक व 31 डिप्टी हेड मौजूद रहे।
जीजीआईसी की प्रधानाचार्या रजनी ने बताया 3500 उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया गया। इसमें 147 परीक्षक व 30 डिप्टी हेड मौजूद रहे। डीआईओएस देवकी सिंह ने बताया दिन प्रतिदिन मूल्यांकन कार्य में तेजी आ रही है। इसमें राजकीय, एडेड व वित्तविहीन कॉलेज के शिक्षक भी शामिल हैं। आने वाले दिनों में और तेजी आएगी। निर्धारित समय में मूल्यांकन कार्य पूरा कर लिया जाएगा।