महराजगंज : लिखित परीक्षा में हिस्सा लेंगे परिषदीय के 187636 परीक्षार्थी, परिषदीय विद्यालयों में 14 से 22 मार्च तक आयोजित
महराजगंज: परिषदीय विद्यालयों में 14 से 22 मार्च तक आयोजित होने वाले वार्षिक गृह परीक्षा में जिले भर में कक्षा दो से आठ तक के कुल 187636 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। प्राइमरी वर्ग में 142374 तथा जूनियर वर्ग में 45262 छात्र-छात्राओं का पंजीकरण है। परीक्षा को सुचारु रूप से संपन्न कराने के लिए विभाग ने तैयारियां तेज कर दी है।
बेसिक शिक्षा विभाग सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कक्षा एक में केवल मौखिक परीक्षा होगी जबकि कक्षा छह से आठ तक सिर्फ लिखित। पूरे जिले में कक्षा दो के 40211, कक्षा तीन के 35368, कक्षा चार के 35689 तथा कक्षा पांच के 31106 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। इसी प्रकार जूनियर वर्ग के कक्षा छह में 16131, कक्षा सात में 15085 तथा कक्षा आठ में 14046 छात्र-छात्राओं का पंजीकरण है। विभाग ने कक्षा दो से पांच तक की परीक्षा में लिखित व मौखिक का अधिभार भी निर्धारित कर दिया है। कक्षा दो व तीन में मौखिक व लिखित परीक्षा 50-50 अंक का होगा जबकि कक्षा चार से पांच तक लिखित परीक्षा 70 अंक व मौखिक परीक्षा 30 अंक का होगा। विभाग ने विषयवार परीक्षा की समय सारिणी जारी करते हुए प्रधानाध्यापकों को अपने स्तर से तैयारी पूरी करने का निर्देश दिया है।
------------------
जिम्मेदार सुरक्षित रखें परीक्षा के अभिलेख:बीएसए
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद शुक्ल ने सभी प्रधानाध्यापकों को परीक्षा से संबंधित अभिलेख को विद्यालय स्तर पर सुरक्षित रखने का निर्देश दिया है। यह भी कहा है कि परीक्षा की कापियां छह माह तक सुरक्षित रखी जाएं।
-----------------
डायट से बीआरसी पर भेजे गए प्रश्नपत्र
परिषदीय विद्यालयों की परीक्षा को सुचारु रूप से संपन्न कराने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग के जिम्मेदारों ने प्रश्नपत्र को अपने देखरेख में ब्लाक संसाधन केंद्र के जिम्मेदारों को दिया। विभागीय कर्मी कुलदीप चौधरी व संजय कुमार आदि ने बताया कि सभी ब्लाकों के बीआरसी के जिम्मेदारों को प्रश्नपत्र उपलब्ध करा दिया गया है। उत्तर पुस्तिकाओं की व्यवस्था के लिए विद्यालय प्रबंध समिति के खाते में धनराशि पहले ही प्रेषित की जा चुकी है।
----------
विभाग ने यह बनाई व्यवस्था
बेसिक शिक्षा विभाग ने वार्षिक गृह परीक्षाओं का आयोजन 14 से 22 मार्च तक करने, मूल्यांकन कार्य 23 व 24 मार्च को किए जाने, परीक्षाफल 26 व 27 मार्च को तैयार करने तथा परीक्षाफल की घोषणा 28 मार्च को किए जाने की व्यवस्था बनाई है।