महराजगंज : तीन केंद्र पर जांची गई 18774 उत्तर पुस्तिकाएं
महराजगंज: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्य के दूसरे दिन सोमवार को जिले के तीन केंद्र पर कुल 18774 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया गया। मूल्यांकन कार्य के दौरान 95 उप प्रधान परीक्षक व 551 परीक्षक मौजूद रहे। परिषद ने जिले में स्थित जीएसवीएस इंटर कॉलेज को इंटर की उत्तर पुस्तिकाओं के लिए तथा महराजगंज इंटर कालेज और सेठ आनंदराम जयपुरिया इंटर कालेज को हाईस्कूल के लिए मूल्यांकन केंद्र बनाते हुए 326408 उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए कुल 102 उप प्रधान परीक्षक तथा 900 परीक्षक की ड्यूटी लगाई है। जयपुरिया कालेज के प्रधानाचार्य मेजर सूबेदार यादव ने बताया कि उनके केंद्र पर 24 उप प्रधान परीक्षक और 146 परीक्षकों ने 4873 उत्तर पुस्तिका जांची। महराजगंज इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य राजेश कुमार ने बताया कि उनके केंद्र पर 25 उप प्रधान परीक्षक और 186 परीक्षकों ने 4029 उत्तर पुस्तिका को जांचा। जीएसवीएस इंटर कालेज के शिक्षक मेजर अखिलेश्वर राव ने बताया कि उनके केंद्र पर 46 उप प्रधान परीक्षक और 219 परीक्षक ने 9872 उत्तर पुस्तिका को जांचा।