अमरोहा : 188 स्कूलों में नौनिहालों ने पहले दिन दी हिन्दी की परीक्षा
गजरौला : ब्लाक क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों में वार्षिक परीक्षा का सोमवार को श्रीगणेश हो गया। पहले दिन ¨हदी का पेपर देकर छात्र-छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल उठे।
ब्लाक में 188 परिषदीय स्कूल हैं। इनकी छात्र संख्या 16 हजार से अधिक है। सोमवार को इन विद्यार्थियों की वार्षिक परीक्षा प्रारंभ हो गई। पहली पारी में 10 से 12 बजे तक ¨हदी का पेपर हुआ। दूसरी पारी 1 से 3 बजे में कक्षा 2 व 3 का मौखिक ¨हदी का पेपर था। इसके साथ-साथ कक्षा 4 व 5 का संस्कृत व कक्षा 6 से 8 तक का सामाजिक विषय का पेपर हुआ। पेपर देने के बाद नौनिहालों के चेहरे खुशी से खिल उठे।
इन परीक्षाओं
में विद्यार्थियों की संख्या पूरी करने के लिए गुरुजी घर-घर से बच्चों को पकड़कर परीक्षा में बैठा रहे हैं। चूंकि परीक्षा के दौरान बच्चे नदारद रहते हैं, लेकिन परीक्षा की पूर्ति करने के लिए इस बार शिक्षक काफी सतर्क हैं। खंड शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार गौड़ ने बताया कि गजरौला ब्लाक में 16 हजार से अधिक बच्चे वार्षिक परीक्षा में बैठें। परीक्षाओं में किसी तरह की कोई लापरवाही नहीं बरती जाएगी। सभी परीक्षाओं में लगाए गए 605 कक्ष निरीक्षकों को भी दिशा-निर्देश दिए गए हैं।