बलरामपुर : जिले के परिषदीय विद्यालयों की वार्षिक परीक्षाएं 19 मार्च से शुरू हो रही, पढ़ाई अधूरी फिर भी परीक्षा की तैयारी पूरी
बलरामपुर : जिले के परिषदीय विद्यालयों की वार्षिक परीक्षाएं 19 मार्च से शुरू हो रही हैं। बेसिक शिक्षा महकमा परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी होने का दावा कर रहा है। जबकि हकीकत तो यह है कि अधिकांश प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में कोर्स अभी तक पूरा ही नहीं हो सका है। विभागीय अधिकारियों ने स्कूलों में पाठ्यक्रम पूरा होने की जांच करना मुनासिब नहीं समझा। जिससे जिले के 217826 बच्चों को बिना कोर्स पूरा कराए ही शिक्षक परीक्षा के मैदान में उतारने को तैयार हैं। शनिवार को बलरामपुर शिक्षा क्षेत्र के परिषदीय स्कूलों का जायजा लेने पर हकीकत सामने आ गई।शिक्षा क्षेत्र बलरामपुर के पूर्व माध्यमिक विद्यालय कलंदरपुर में प्रधानाध्यापक दीनानाथ मिश्र, सहायक अध्यापक नागेश विशंक, आरती गुप्ता व अनुदेशक मंजरी सक्सेना मौजूद मिलीं। पंजीकृत 103 बच्चों में से 55 उपस्थित थे। प्रधानाध्यापक ने बताया कि कुछ विषयों का कोर्स अभी पूरा नहीं हो सका है। परीक्षा के पहले पूरा करा लिया जाएगा। प्राथमिक विद्यालय कलंदरपुर में प्रधानाध्यापिका पूर्णिमा मिश्रा व शिक्षामित्र सरोज जायसवाल मौजूद मिलीं। सहायक अध्यापिका नीलम यादव अवकाश पर थीं। पंजीकृत 206 में से 102 बच्चे उपस्थित थे। प्रधानाध्यापिका ने बताया कि बच्चों की संख्या के सापेक्ष शिक्षकों की कमी है। बच्चे नियमित स्कूल भी नहीं आ रहे हैं। कहाकि लगभग सभी विषयों का कोर्स पूरा हो चुका है। पूर्व माध्यमिक विद्यालय पीलीभीत में प्रधानाध्यापिका भाग्यवती यादव व सहायक अध्यापिका सरिता तिवारी मौजूद मिलीं। शिक्षिका प्रतिमा यादव अवकाश पर थीं। पंजीकृत 53 में से 29 बच्चे मौजूद थे। कहाकि बच्चों के नियमित न आने से कोर्स पिछड़ा है जिसे परीक्षा से पहले पूरा करा लिया जाएगा। प्राथमिक विद्यालय सेखुई कलां में पंजीकृत 122 के सापेक्ष 84 बच्चे मौजूद मिले। प्रभारी प्रधानाध्यापिका माधुवी ¨सह, सहायक अध्यापिका अर्चना चौहान मौजूद मिलीं। बच्चे बरामदे में बैठकर पढ़ाई कर रहे थे। शिक्षिका ने बताया कि कोर्स लगभग पूरा हो चुका है। ये विद्यालय तो महज बानगी भर हैं। जिले में 1575 प्राथमिक व 646 पूर्व माध्यमिक स्कूल हैं। इनमें से अधिकांश विद्यालय ऐसे हैं जहां कोर्स अब तक पूरा नहीं हो सका है। बीएसए रमेश यादव का कहना है कि परीक्षा की तिथियां घोषित हो चुकी हैं। विद्यालयों को कॉपियां खरीदने के लिए धनराशि भेज दी गई है।