लखनऊ : टीईटी उत्तीर्ण करने वाले बीएड अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन किया, बीएड टेट-2011 के उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने की नियुक्ति की मांग
राज्य ब्यूरो ,लखनऊ: नियुक्ति की मांग को लेकर बीएड टेट-2011 के उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का आंदोलन जारी है। शनिवार को गांधी प्रतिमा पार्क में एकत्र हुए अभ्यर्थियों ने अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेस का समर्थन भी उन्हें मिलता दिखा। कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत भी प्रदर्शन में शामिल रहे। अभ्यर्थियों का कहना है कि जल्द ही यदि सीएम से उनकी वार्ता नहीं कराई गई तो सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने को बाध्य होंगे। यह लोग यूपी बीएड टीईटी 2011 संघर्ष मोर्चा व बीएड टेट 2011 उत्तीर्ण समस्त अभ्यर्थी के बैनर तले एकजुट हुए थे।
प्रदर्शन में शामिल मोर्चा के सुनील यादव ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद भी बीएड टेट 2011 उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की नियुक्ति का रास्ता साफ नहीं हुआ है, जबकि प्रदेश की बीजेपी सरकार ने उनको प्राथमिक विद्यालयों में नियुक्ति दिलाने का वादा किया था। उन्होंने सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाया। रुखसाना खान ने कहा कि कोर्ट ने समस्त अंतरिम आदेशों का पालन करने का आदेश देते हुए प्रदेश सरकार को छूट दी थी कि सरकार अभ्यर्थियों के हित को देखते हुए जारी विज्ञापन पर लंबित भर्ती प्रकिया को आगे बढ़ाकर उनको न्याय दे सकती है। उन्होंने कहा कि 25 जुलाई 2017 को कोर्ट के अंतिम आदेश में भी सरकार को आदेश दिया गया था। टीईटी पास बीएड डिग्रीधारी अभ्यर्थियों ने नियुक्ति की मांग को लेकर शनिवार को गांधी प्रतिमा पर धरना दिया।