BTC, BASIC SHIKSHA NEWS : डायट प्राचार्य अपलोड करें करें आन्तरिक मूल्यांकन के अंक, बीटीसी प्रशिक्षण सत्र 2015 द्वितीय सेमेस्टर व प्रथम सेमेस्टर के अवशेष व अनुत्तीर्ण परीक्षार्थियों का मामला
इलाहाबाद : बीटीसी प्रशिक्षण सत्र 2015 द्वितीय सेमेस्टर व प्रथम सेमेस्टर के अवशेष व अनुत्तीर्ण परीक्षार्थियों के आंतरिक मूल्यांकन के अंक ऑनलाइन अपलोड करने के निर्देश दिए गए हैं। परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव ने सभी जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान यानि डायट प्राचार्यो से कहा है कि वह 14 से 17 मार्च तक यह प्रक्रिया पूरी करें और 18 मार्च को उनके कार्यालय को हार्डकॉपी मुहैया कराएं। इस संबंध में दिसंबर में निर्देश दिए गए थे लेकिन, कालेजों ने मात्र एक विषय के आंतरिक मूल्यांकन के अंक इस तरह दिए हैं कि सभी छात्र फेल हो रहे या फिर उन्हें अनुपस्थित कर दिया गया है। डायट प्राचार्य को इन मामलों की जांच करके कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।