इटावा : शैक्षिक सत्र 2018-19 के लिए केंद्रीय विद्यालय में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू
इटावा : शैक्षिक सत्र 2018-19 के लिए केंद्रीय विद्यालय में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो गई है। प्रधानाचार्य एलबी शर्मा ने बताया कि कक्षा एक में प्रवेश के लिए ऑन लाइन पंजीकरण 19 मार्च तक सायं चार बजे तक किए जाएंगे। वहीं कक्षा दो से ऊपर की कक्षाओं में कक्षा 11 को छोड़कर आन लाइन पंजीकरण दो अप्रैल से 9 अप्रैल तक सायं चार बजे तक किए जाएंगे। आवेदन संबंधी विवरण वेब साइट पर देखा जा सकता है।
उन्होंने बताया कि कक्षा 2 से 11 तक की कक्षाओं में प्रवेश रिक्त स्थानों और नए सेक्शन की स्वीकृति के आधार पर ही दिए जा सकेंगे। संपूर्ण प्रक्रिया ऑनलाइन और पारदर्शी है। इसलिए अभिभावक ऑनलाइन पोर्टल के दिशानिर्देशों के अनुसार आवेदन करें। चयन सूची जारी होने के बाद ओरिजिनल डॉक्यूमेंट के वेरिफिकेशन के बाद ही अंतिम प्रवेश मिल सकेगा।