मेरठ : यूपी बोर्ड परीक्षा 2018: 90 फीसदी से ज्यादा नंबर आने पर दोबारा जांची जा सकती है कॉपी!
हिन्दुस्तान टीम, मेरठ । उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा वर्ष 2018 में इस बार नकल पर काफी सख्ती रही। परीक्षा के दौरान लगातार छापे मारे गए और जहां पर नकल की आशंका या गड़बड़ी मिली वहां की कॉपियों के लिए विशेष स्क्रीनिंग के लिए भी लिखा गया। जेडी ने बागपत, मेरठ के परीक्षितगढ़ के कई परीक्षा केंद्रों की कॉपियों के लिए विशेष स्क्रीनिंग के लिए लिखा गया है।
इस बार नकल की आशंका और गड़बड़ी वाली जगहों की कॉपियों को विशेष परीक्षक द्वारा चेक करवाया जाएगा। उनकी स्क्रीनिंग भी की जाएगी।
*90 फीसदी से अधिक नंबर, तो दोबारा जांचेंगे कॉपी*
मूल्यांकन के दौरान यदि किसी परीक्षार्थी का किसी विषय/प्रश्नत्र में प्राप्तांक 90 प्रतिशत या इससे अधिक हो तो परीक्षक उन उत्तरपुस्तिकाओं का गहन मूल्यांकन करते हुए अलग से अपने उप प्रधान परीक्षक को उपलब्ध कराएंगे। जिस पर उप प्रधान परीक्षक अपनी सहमति/असहमति की आख्या अंकित करते हुए मूल्यांकन करेंगे। क्षेत्रीय सचिव का कहना है कि इस पर अभी लिखित आदेश नहीं आए हैं, लेकिन सूचनाएं ऐसी आ रही है
स्टेप मार्किंग में अधूरे जवाब पर भी मिलेंगे अंक
यदि सवाल के जवाब में आधा उत्तर सही और आधा गलत, तो जितना सही उत्तर है, उतने उत्तर पर भी अंक दिए जाएंगे।
*मूलयांकन केंद्रों के लिए पर्यवेक्षक लगेंगे*
मूल्यांकन केन्द्रों के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किए जाएंगे जो प्रत्येक दिन कम से कम दो केन्द्र का निरीक्षण कर अपनी देख-रेख में मूल्यांकन कराएंगे। एक दिन में एक शिक्षक हाईस्कूल की 50 और इंटर की 45 उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन करेंगे। इसके अलावा कैमरे भी लगवाए जाएंगे। कैमरे की निगरानी में होगा मूल्यांकन।