औरैया : समय से खुला बीएसए कार्यालय का ताला, दहशत में कर्मचारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में बीते शुक्रवार को एंटी करप्शन टीम ने लिपिक विनीत पांडेय को दो शिक्षकों से 20 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा था।
औरैया : जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में बीते शुक्रवार को एंटी करप्शन टीम ने लिपिक विनीत पांडेय को दो शिक्षकों से 20 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा था। टीम की कार्रवाई के बाद कार्यालय में ताला डाल दिया गया था। कार्यालय में तोड़फोड़ करने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई की मांग को लेकर कुछ कर्मचारी शनिवार को हड़ताल पर रहे थे। इससे कार्यालय का ताला दोपहर को खुल सका था। सोमवार सुबह कार्यालय का ताला समय से खुला। लेकिन कर्मचारी दहशत में दिखे।
शहर के तिलक नगर निवासी यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष निलंबित शिक्षक ओमजी पोरवाल व दिबियापुर निवासी मंडल अध्यक्ष शिक्षक देवेंद्र प्रताप उर्फ नीरज राजपूत पिछले वर्ष खंड शिक्षा अधिकारी के साथ अभद्रता करने के आरोप में निलंबित कर दिए गए थे। कार्यालय का लिपिक विनीत पांडेय दोनों शिक्षकों से बहाली के लिए रिश्वत मांग रहा था। इसकी शिकायत ओमजी ने कानपुर स्थित एंटी करप्शन के कार्यालय में की थी। बीते शुक्रवार को एंटी करप्शन टीम बीएसए दफ्तर पहुंची। इस दौरान टीम ने लिपिक विनीत पांडेय को 20 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया। विनीत के पकड़ते ही कार्यालय में अफरा तफरी मच गई थी। इसके बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कार्यालय में ताला डलवा दिया था। शनिवार को कार्यालय के कर्मचारियों ने हड़ताल की। इससे कार्यालय का ताला दोपहर 12 बजे के बाद खुला था। सोमवार को वहां का ताला सुबह 10 बजे ही खुल गया और सभी कर्मचारी समय से कार्यालय भी पहुंच गए। इस दौरान कर्मचारी दहशत में दिखे। लेकिन विनीत पांडेय के बारे में कोई भी कर्मचारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं था। कार्यालय में उस कक्ष में अभी भी ताला लटक रहा है, जिसमें लिपिक विनीत पांडेय बैठता था।