आजमगढ़ : फर्जीवाड़ा में 22 विद्यालयों की बन रही कुंडली
जागरण संवाददाता, आजमगढ़ : फर्जी भूमि विद्यालयों की मान्यता और बिना भूमि रहे सांसद व विधायक निधि से करोड़ों रुपये लेने वाले ऐसे 22 प्रबंधकों की कुंडली तैयार हो रही है। जल्द ही संबंधित के खिलाफ साक्ष्य सहित स्पष्टीकरण के लिए नोटिस जारी की जाएगी। नोटिस के एक सप्ताह के अंदर जवाब न देने पर निधि की वसूली भू-राजस्व की भांति आरसी जारी होगी तो फर्जीवाड़ा में एफआइआर भी दर्ज कराया जाएगा।
ग्राम सभा की ऊसर, बंजर व नवीन परती की भूमि को अपने नाम कराकर विद्यालय खोलने, बिना भूमि के ही मान्यता लेने के साथ ही सांसद व विधायक निधि से करोड़ों रुपये लेने का प्रकरण जिले में काफी दिनों से चल रहा है। वर्षों पूर्व इस तरह के 92 विद्यालयों के संबंध में शिकायती पत्र दिया गया था। मार्च 2007 में तत्कालीन जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने 26 विद्यालयों की जांच कराई थी जिसमें साथ ऐसे विद्यालयों की जांच में पुष्टि हुई थी।
इन विद्यालय प्रबंधकों के खिलाफ वसूली के लिए नोटिस जारी करने का निर्देश जारी किया जाना था लेकिन बिना नोटिस के ही निधि की वसूली के लिए आरसी जारी कर दी गई। नतीजा संबंधित विद्यालयों के प्रबंधकों ने कोर्ट का सहारा लिया जिन्हें स्थगन आदेश मिल गया। अब शेष 56 विद्यालयों की जांच प्रक्रिया में फिर 22 विद्यालय ऐसे मिले जिसमें 10 विद्यालय ऐसे हैं, जिनके पास अपनी जमीन नहीं है। जबकि 12 विद्यालय ऐसे हैं जिनके प्रबंधकों द्वारा फर्जी खतौनी के आधार पर निधि ले ली गई है।
''संबंधित विद्यालयों की पत्रावलियों की जांच में भूमि संबंधित शिकायत की पुष्टि हो चुकी है। इन विद्यालय प्रबंधकों के खिलाफ सुसंगत कार्रवाई के लिए विधिक सलाह भी ले गई है। नोटिस जारी करने के लिए ग्राम्य विकास अधिकरण (डीआरडीए) के कर्मचारियों को निर्देश दे दिए गए हैं। जल्द ही एक सप्ताह के अंदर स्पष्टीकरण के लिए नोटिस जारी कर दी जाएगी। ऐसा न होने की दशा में आरसी व एफआइआर की कार्रवाई सुनिश्चित होगी जिसका कड़ाई से अनुपालन होगा।
-अभिषेक ¨सह, सीडीओ, आजमगढ़।