बागपत : 227 परीक्षक नदारद,शिक्षकों ने मूल्यांकन केंद्र पर हंगामा
बागपत: यूपी बोर्ड के बागपत स्थित यमुना इंटर कालेज मूल्यांकन केंद्र से तीसरे दिन 227 परीक्षक नदारद रहे, जिससे इंटर की कापियों को जांचने का काम रफ्तार नहीं पकड़ पाया। इंग्लिश मीडियम की कापियों के परीक्षकों की व्यवस्था नहीं होने से मूल्यांकन अधर में लटका है। उप नियंत्रक जयपाल शर्मा ने कहा कि मूल्यांकन कार्य सही चल रहा है। दूसरी ओर वित्तविहीन शिक्षकों ने मूल्यांकन केंद्र पर प्रदर्शन कर धरना दिया। इनकी मांग है कि समान काम के लिए समान वेतन मिले और उनकी बाकी मांग पूरी की जाए। कई शिक्षक नेताओं ने भी वित्तविहीन शिक्षकों को धरने पर जाकर समर्थन दिया। अशोक बंधु, ओमबीर तोमर, प्रधानाचार्य जयपाल शर्मा, नरेश कुमार शर्मा आदि मौजूद रहे।