महराजगंज : आठवें दिन जांची गई 23685 उत्तर पुस्तिकाएं
महराजगंज: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य रविवार को जिले के तीनों केंद्र पर जारी रहा। आठवें दिन केंद्रों पर कुल 23685 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया गया। मूल्यांकन कार्य के दौरान 79 उप प्रधान परीक्षक व 390 परीक्षक मौजूद रहे। हाईस्कूल की उत्तर पुस्तिकाओं के लिए मूल्यांकन केंद्र बने महराजगंज इंटर कालेज के प्रधानाचार्य राजेश कुमार ने बताया कि उनके मूल्यांकन केंद्र पर 25 उप प्रधान परीक्षक व 165 परीक्षकों ने 7503 उत्तर पुस्तिका जांची , वहीं जयपुरिया कालेज के प्रधानाचार्य मेजर सूबेदार यादव ने बताया कि उनके मूल्यांकन केंद्र पर 13 उप प्रधान परीक्षक व 67 परीक्षकों द्वारा हाईस्कूल की कुल 2674 उत्तर पुस्तिका जांची गई। इंटर की उत्तर पुस्तिकाओं के लिए बने मूल्यांकन केंद्र जीएसवीएस इंटर कालेज के मेजर अखिलेश्वर राव ने बताया कि उनके केंद्र पर 41 उप प्रधान परीक्षक और 158 परीक्षकों द्वारा 13508 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया गया। इस दौरान केंद्रों पर विद्यालय से संबंधित शिक्षक व कर्मचारी मौजूद रहे।