महराजगंज : बीएसए ने ब्लाकवार 25 शिक्षकों की मांगी सूची, नए शैक्षिक सत्र में जिले के 60 परिषदीय विद्यालयों में अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा देने के लिए कम पड़ रहे शिक्षक
महराजगंज: नए शैक्षिक सत्र में जिले के 60 परिषदीय विद्यालयों में अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा देने के लिए कम पड़ रहे शिक्षकों की कर्मी को दूर करने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने प्रत्येक ब्लाक के खंड शिक्षा अधिकारियों से 25-25 अध्यापकों की सूची मांगी है। सूची मिलने के बाद काउंस¨लग के माध्यम से इच्छुक शिक्षकों से आवेदन लिए जाएंगे तथा लिखित परीक्षा के द्वारा शिक्षकों का चयन किया जाएगा। शासन ने अंग्रेजी माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों शिक्षा दिलाने के लिए 60 विद्यालयों के 300 पदों के सापेक्ष शिक्षकों से आवेदन मांगा था, जिले भर से कुल 165 शिक्षकों ने आवेदन किया था। मानक के मुताबिक कम पड़ रहे 135 शिक्षकों के चयन के लिए विभाग ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेजकर 25-25 शिक्षकों की सूची 12 मार्च तक उपलब्ध कराने को कहा है। खंड शिक्षा अधिकारियों द्वारा उपलब्ध कराई गई सूची के मुताबिक शिक्षकों का चयन करने के लिए काउंस¨लग कराएगा।काउंस¨लग के माध्यम से इच्छुक शिक्षकों से आवेदन लेकर कर्मी को दूर करने का प्रयास किया जाएगा। विभाग अंग्रेजी माध्यम में शिक्षकों के चयन के लिए शिक्षकों की परीक्षा भी आयोजित करेगा।
बीईओ से मांगी गई शिक्षकों की सूची- बीएसए
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद शुक्ल ने कहा कि अंग्रेजी माध्यम के विद्यालयों के लिए मानक से कम आवेदन मिलने पर प्रत्येक ब्लाक के बीईओ से 25-25 शिक्षकों की सूची मांगी गई है। सूची मिलने के उपरांत काउंस¨लग के माध्यम से इच्छुक शिक्षकों से आवेदन लिए जाएंगे।