इलाहाबाद : टीजीटी-पीजीटी प्रतियोगी छात्रों ने बोर्ड का गठन अब तक न किए जाने पर मनाया काला दिवस, 26 को विधानसभा घेरने की तैयारी
इलाहाबाद : एलनगंज स्थित चयन बोर्ड कार्यालय पर पहुंचे सैकड़ों अभ्यर्थियों ने कहा कि 2011 की टीजीटी-पीजीटी का परिणाम रुका हुआ है, टीजीटी-पीजीटी 2016 परीक्षा की तारीख घोषित नहीं हो सकी है न ही सरकार ने अब तक माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के गठन पर ही कोई विचार किया है। ऐसे में अभ्यर्थियों का भविष्य अंधकारमय है। मोर्चा अध्यक्ष शेर सिंह ने कहा कि सरकार ने सभी आयोग तो बहाल कर दिए, लेकिन चयन बोर्ड की बहाली न कर इसके अभ्यर्थियों से सौतेला व्यवहार कर रही है। कोर कमेटी अध्यक्ष अनिल कुमार पाल और मोर्चा संयोजक विक्की खान ने कहा कि प्रतियोगी बेगुनाह होते हुए भी सजा भुगत रहे हैं। अभ्यर्थियों ने प्रदेश सरकार के एक साल पूरा होने पर काला दिवस मनाते हुए कहा कि 25 मार्च तक चयन बोर्ड का पुनर्गठन नहीं हो जाता तो 26 मार्च को लखनऊ पहुंचकर विधानसभा का घेराव करेंगे।