लखनऊ : यूपी बोर्ड के 26 स्कूल प्रबंधनों को नोटिस जारी, मूल्यांकन कार्य में शिक्षकों को न भेजने पर की गई कार्रवाई, तीन में मांगा जवाब
लखनऊ। यूपी बोर्ड मूल्यांकन में शिक्षकों को न भेजने वाले 26 स्कूल प्रबंधनों को शुक्रवार को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया गया है। सभी को तीन दिन का समय दिया गया है। अन्यथा की स्थिति में स्कूल की मान्यता समाप्त किए जाने की कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू करने की चेतावनी दी गई है।
गौरतलब है कि यूपी बोर्ड परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य चल रहा है। इन 26 स्कूलों के प्रबंधन शिक्षकों को मूल्यांकन कार्य के लिए भेज जाने संबंधी विभागीय दस्तावेज तक लेने डीआईओएस कार्यालय नहीं आए हैं।
डीआईओएस डॉ. मुकेश कुमार सिंह की ओर से जारी पत्र में साफ कहा गया है कि मूल्याकंन कार्य आवश्यक सेवाओं के अंतर्गत आता है। ऐसे में स्कूल प्रबंधन की ओर से इस तरह के रवैये को देखते हुए कार्रवाई की जा रही है।
*इन स्कूलों को भेजा गया है नोटिस*
बाल विद्या एन विद्यालय, सीडीएसएन इंटर कॉलेज राजाजीपुरम, जय मां काली मांटेसरी हायर सेकेंडी स्कूल, आदर्श भारतीय विद्यालय, एससीएस हायर सेकेंडरी स्कूल कौशल खेड़ा, गुड शेफर्ड हायर सेकेंडरी स्कूल विकास नगर, यूनिक हाई स्कूल, बापू मांटेसरी स्कूल, यूनिक मांटेसरी कन्या हाईस्कूल, आरकेडीएस हायर सेकेंडरी स्कूल मोहान रोड, लखनऊ कॉन्वेंटर हायर सेकेंडरी स्कूल, आजाद नगर हायर सेकेंडरी स्कूल जागृती नगर, दून कॉलेज कल्याणपुर, एमबी हायर सेकेंडरी स्कूल नैपियर रोड, धु्रव एस आइडियल हायर सेकेंडरी स्कूल भपटामऊ, श्रीराम एकेडमी मयूर बिहार, एस पब्लिक हायर सेकेंडरी हैवतमऊ, बीएलएमपी हायर सेकेंडरी स्कूल गोमती नगर, व्हाइट हाल पब्लिक स्कूल, साई पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल नीलमथा, एनकेएम पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल, एमएलआरपी पब्लिक स्कूल, लखनऊ पब्लिक इंटर कॉलेज हरदोई रोड, एक्पोर्ट मांटेसरी स्कूल अंधे की चौकी, ग्यान भारती पब्लिक हाईस्कूल, बीआर इंटरनेशनल स्कूल इंदिरा नगर।