लखनऊ : यूपी में नई नीति, अब 31 मई तक होंगे ट्रांसफर, एक अप्रैल से चार साल के लिए लागू होगी नई नीति, 20 फीसद तक कर्मचारियों के तबादले किए जा सकेंगे
राज्य ब्यूरो, लखनऊ : मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। इसमें सबसे अहम नई तबादला नीति है। पहली अप्रैल से चार साल के लिए तबादला नीति लागू होगी। 20 प्रतिशत की सीमा तक स्थानांतरण होंगे। मंत्रिपरिषद की बैठक में मंगलवार को इस नीति को मंजूरी दी गई। यह नीति वर्ष 2018-19 से लेकर 21-22 तक प्रस्तावित है। सभी विभागों को 31 मई तक तबादलों की प्रक्रिया पूरी कर लेनी होगी। एक जिले में तीन वर्ष और मंडल में सात वर्ष पूर्ण करने वाले समूह ‘क’ एवं ‘ख’ के अधिकारियों के स्थानांतरण का प्रावधान किया है। सरकार की समयबद्ध तबादला नीति से सरकारी कर्मचारियों को राहत मिलेगी। अमूमन शैक्षणिक सत्र के बाद होने वाले तबादलों से बच्चों की पढ़ाई-लिखाई और परिवार को समायोजित करने में दिक्कत आती रही है। नई तबादला नीति से इसमें राहत मिलेगी।