गोण्डा : 31 तक शौचालय नहीं बनवाए तो रुकेगा मानदेय
गोंडा। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं को अपने घरों में 31 मार्च तक हर हाल में शौचालय बनवाना होगा। शौचालय बनवाने के बाद उन्हें इसका प्रमाण पत्र भी पंचायत राज विभाग को उपलब्ध कराना होगा। इसके बाद ही उन्हें मार्च का मानदेय दिया जाएगा। जिलाधिकारी ने 31 मार्च तक शौचालय न बनवाने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं का मानदेय रोकने के निर्देश दिए हैं।
स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण पर सरकार करोड़ों रुपये पानी की तरह बहा रही है। इसके बावजूद स्वच्छता की गाड़ी पटरी पर नहीं आ रही है। पंचायती राज विभाग का मानना है कि सरकारी विभागों में कार्यरत कर्मचारी इस योजना में रुचि नहीं ले रहे हैं। जब प्रशासन सरकारी कर्मियों के घरों में शौचालय नही बनवा पा रहा है तो ऐसे में आम जनमानस को शौचालय बनवाने के लिए प्रेरित करना बेमानी है। पंचायती राज विभाग के अफसरों के मुताबिक आंगनबाड़ी केंद्रों पर कार्यरत अधिकतर कार्यकर्ता व सहायिकाएं अपने घरों में शौचालय बनवाने में रुचि नहीं ले रही हैं। जिससे स्वच्छ भारत मिशन का कार्यक्रम परवान नहीं चढ़ रहा है। ऐसे में जिलाधिकारी जेबी सिंह ने सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं को अपने घरों में 31 मार्च तक हर हाल में शौचालय का निर्माण कराने का अल्टीमेटम दिया है। सभी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं को शौचालय निर्माण पूरा करा लिए जाने का प्रमाण पत्र 31 मार्च तक अपने विभाग में उपलब्ध कराना होगा। अन्यथा उनका मानदेय रोक दिया जाएगा। जिला कार्यक्रम अधिकारी दिलीप कुमार पांडेय ने सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं को 31 मार्च तक शौचालय निर्माण का प्रमाणपत्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।