अमेठी : जिले में बड़ी संख्या में बिना मान्यता के विद्यालय संचालित हो रहे 320 विद्यालय
अमेठी : जिले में बड़ी संख्या में बिना मान्यता के विद्यालय संचालित हो रहे हैं। इनकों बंद कराने के लिए बेसिक महकमे ने भी कमर कस ली है। बीएसए ने 320 बिना मान्यता प्राप्त संचालित विद्यालयों की सूची पुलिस को कार्रवाई के लिए सौंपी हैं, सूची में बिना मान्यता के सबसे ज्यादा विद्यालय मोहनगंज, मुसाफिरखाना, अमेठी, गौरीगंज, पीपरपुर थानाक्षेत्रों में संचालित हो रहे हैं।
प्रदेश में योगी सरकार बनते ही बिना मान्यता के चल रहे विद्यालयों को बंद कराने का फरमान जारी हुआ था। मुख्यमंत्री का आदेश जारी होने के बाद ही अमान्य विद्यालयों में हड़कंप मच गया था। तो वहीं बेसिक विभाग ने भी बिना मान्यता के चल रहे विद्यालयों की सूची तैयार कर कार्रवाई करनी शुरु कर दी थी। कार्रवाई ने नाराज विद्यालय संचालकों ने मानक पूर्ण करने का समय तत्कालीन जिलाधिकारी योगेश कुमार से मांगा था। जिसपर जिलाधिकारी ने शिथिलता बरतते हुए नवंबर माह तक पूर्ण करने की तिथि निर्धारित की गई थी। बावजूद इसके 320 विद्यालयों ने मानक पूर्ण नहीं किया, जिसके चलते उन्हें बंद कराने के लिए बीएसए राजकुमार पंडित ने बिना मान्यता प्राप्त विद्यालयों को बंद कराने के लिए सूची पुलिस अधीक्षक को भेजी है।