महराजगंज : साक्षर बनने के लिए जिले में 34114 ने दी परीक्षा, जिले के विभिन्न ब्लाकों में खुले लोक शिक्षा केंद्रों पर रविवार को साक्षरता की हुई थी परीक्षा
महराजगंज: जिले के विभिन्न ब्लाकों में खुले लोक शिक्षा केंद्रों पर रविवार को साक्षरता की परीक्षा आयोजित हुई। परीक्षा में 60 हजार को शामिल कराने का लक्ष्य निर्धारित था । जिसके सापेक्ष जिले में कुल 34114 लोगों ने परीक्षा दी। परीक्षा के लिए नामित जिम्मेदारों की जांच में कई केंद्र बंद मिले जबकि कई पर प्रेरक अनुपस्थित पाए गए। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान से मिली जानकारी के मुताबिक जिले के 641 केंद्र पर कुल 60हजार लोगों को साक्षर बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। रविवार को हुई परीक्षा में नौतनवा ब्लाक में 4846 लोगों ने, मिठौरा ब्लाक में 3785 लोगों ने, निचलौल ब्लाक में 3685 लोगों ने, लक्ष्मीपुर ब्लाक में 3405 लोगों ने , पनियरा ब्लाक में 3156 लोगों ने, सिसवा ब्लाक में 2842 लोगों ने, सदर ब्लाक में 2809 लोगों ने, परतावल ब्लाक में 2809 लोगों ने, बृजमनगंज ब्लाक में 2409 लोगों ने, घुघली ब्लाक में 2379 लोगों ने, फरेंदा ब्लाक में 1338 लोगों ने तथा धानी ब्लाक में 652 लोगों ने परीक्षा दी है।
ज्ञान का सुदपयोग कर शिक्षा का करें विकास
यह भी पढ़ें
------------
जिम्मेदारों की जांच में बंद मिले कई केंद्र:
साक्षरता परीक्षा की जांच के लिए नामित जिम्मेदारों ने जिले के कुल 54 केंद्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई केंद्र बंद मिले वहीं कई पर प्रेरक अनुपस्थित पाए गए। परतावल ब्लाक के लोक शिक्षा केंद्र कम्हरिया खुर्द केंद्र बंद मिला जबकि बेजौली व छपिया केंद्र पर पुरूष प्रेरक द्वारा परीक्षा कराई जा रही थी महिला प्रेरक अनुपस्थित मिली। निचलौल क्षेत्र के लोक शिक्षा केद्र सीरौली व जमुई बंद मिले व प्ररेक अनुपस्थित पाए गए। मिठौरा ब्लाक के लोक शिक्षा केंद्र सेखुई, दरहटा व टीकर में केंद्र बंद मिले तथा प्रेरक अनुपस्थित रहे। उपरोक्त ब्लाकों में जांच के दौरान अन्य केंद्रों पर परीक्षा होते पाई गई तथा प्रेरक मौजूद रहे। परीक्षा केंद्रों की जांच में प्रभारी जिला समन्वयक संतोष त्रिपाठी, ब्लाक समन्वयक गजेंद्र चौधरी, अनिल शाही, रामपाल रावत, नीतेश पांडेय, रेयाज अहमद समेत अन्य लोगों ने अहम भूमिका निभाई।
----
अनुपस्थित प्रेरकों से स्पष्टीकरण व फरेंदा बीईओ से मांगी गई आख्या:
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान ने अनुपस्थित प्रेरकों से स्पष्टीकरण मांगा है। इसके साथ ही फरेंदा ब्लाक में परीक्षा का बहिष्कार करने वाले प्रेरकों के संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी से आख्या मांगी गई है। आख्या के मुताबिक उनके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।