लखनऊ : 46 कॉलेजों ने अपलोड नहीं किए नंबर, रिजल्ट में हो सकती है देरी
- 10वीं व 12वीं के आंतरिक नंबरों को वेबसाइट पर ऑनलाइन करना था अपलोड
- डीआईओएस ने सभी कॉलेजों को जारी की नोटिस, एक दिन का दिया समय
लखनऊ। यूपी बोर्ड परीक्षाओं के परीक्षार्थियों के आंतरिक नंबरों को 46 कॉलेजों ने वेबसाइट पर ऑनलाइन अपलोड नहीं किया है। जिला विद्यालय निरीक्षक ने रविवार को सभी कॉलेज प्रबंधनों को फटकार लगाते हुए सोमवार को नंबर अपलोड करने का आदेश दिया है। साथ ही कहा है कि यदि लापरवाही हुई तो इन कॉलेजों के छात्रों के रिजल्ट में भी देरी हो सकती है।
डीआईओएस डॉ. मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि बोर्ड के नियमानुसार सभी कॉलेजों को अपने-अपने यहां के बोर्ड परीक्षार्थियों (हाईस्कूल व इंटरमीडिएट) के परीक्षार्थियों के आंतरिक नंबर ऑनलाइन अपलोड करने थे। इसके लिए करीब एक महीने का समय भी कॉलेजों को दिया गया था लेकिन राजधानी के कुल 46 कॉलेजों ने नंबर अपलोड नहीं किए हैं। डीआईओएस ने बताया कि इन सभी कॉलेजों को नोटिस भेज दी गई है। सभी को केवल सोमवार तक समय दिया गया है। एक दिन के भीतर सभी कॉलेजों को नंबर अपलोड करने होंगे।
*कॉलेज प्रबंधन पर हो सकती है कार्रवाई*
डीआईओएस ने बताया कि नंबर न अपलोड करने पर सीधेतौर पर परीक्षार्थियों के रिजल्ट पर असर पड़ेगा। उन्होंने बताया कि मूल्यांकन का काम 31 तक पूरा कर लिया जाएगा। ऐसे में यदि बोर्ड के पास समय से आंतरिक नंबर उपलब्ध नहीं होंगे तो ऐसे परीक्षार्थियों का रिजल्ट बनाना मुश्किल होगा। इसलिए तय समय में अब जो भी कॉलेज आंतरिक नंबर नहीं भेजेंगे, वहां के प्रबंधन पर कार्रवाई की जाएगी।