अमरोहा : परीक्षकों ने जांची 47 हजार कापियां, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन सोमवार को भी जारी रहा।
अमरोहा : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन सोमवार को भी जारी रहा। चारों सेंटरों पर परीक्षकों ने करीब 47 हजार कापियां जांची। चारों सेंटरों पर अब तक करीब चार लाख कापियों का मूल्यांकन हो चुका है। सबसे ज्यादा कापियां जेएस इंटर कालेज में जांची गई है। वहीं डीआइओएस ने तीनों सेंटरों का निरीक्षण किया। दूसरी ओर बेसिक शिक्षा परिषद की कापियों का मूल्यांकन बीआरसी केंद्रों पर किया गया।
मूल्यांकन केंद्रों पर सुबह से शाम तक परीक्षकों ने कापियां जांचीं। सोमवार को भी करीब 200 परीक्षक मूल्यांकन केंद्रों से नदारद रहे। उसके बाद भी शाम तक 46800 कापियां जांची गई। जेएस ¨हदू इंटर कालेज में 14 हजार कापियां जांची गई, वहीं आइएम इंटर कालेज में 13 हजार उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया गया। ज्ञान भारती गजरौला में करीब 10 हजार और राजकीय इंटर कालेज में 9800 कापियां जांची गईं। मूल्यांकन कार्य गजरौला में सबसे धीमा चल रहा है। जबकि जेएस कालेज में कापियों का मूल्यांकन काफी तेज है।
मूल्यांकन के दौरान डीआइओएस रामाज्ञा कुमार ने राजकीय इंटर कालेज जा पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मूल्यांकन कर रहे परीक्षकों के कार्य को देखा। निर्देश दिया कि मूल्यांकन के दौरान मोबाइल का इस्तेमाल कदापि न किया जाए। परीक्षकों द्वारा जांची गई, उत्तर पुस्तिकाओं का निरीक्षण किया। साथ ही छात्रों को उनके परिश्रम के मुताबिक पूरे अंक दिए जाने की बात कही। कहा कि इस बात का भी ध्यान रखा जाए कि कोई भी प्रश्न का उत्तर बिना मूल्यांकन के न रह जाए। इसके साथ ही केंद्र पर परीक्षकों को मुहैया कराई जा रही सुविधाओं का भी जायजा लिया।
इस दौरान केंद्र के उप नियंत्रक खुर्शीद हैदर जैदी भी उनके साथ मौजूद रहे। इसके बाद उन्होंने आइएम इंटर कालेज और जेएस ¨हदू इंटर कालेज का निरीक्षण किया। जहां उन्हें सब कुछ सामान्य मिला। वहीं दूसरी ओर बेसिक शिक्षा परिषद की कापियों का मूल्यांकन बीआरसी केंद्रों पर किया गया। सुबह से लेकर शाम तक अध्यापक कापियों का मूल्यांकन करते रहे। इस दौरान बीएसए ने भी कई सेंटरों का निरीक्षण कर शिक्षकों के कार्य को देखा।