बहराइच : स्कूलों में नहीं पहुंचा बजट, कैसे हो परीक्षाएं, शासन ने जिले को परिषदीय परीक्षा के लिए 48.22 लाख बजट जारी कर दिया
बहराइच। परिषदीय विद्यालयों की वार्षिक परीक्षाएं 17 मार्च से होनी है। शासन ने जिले को परिषदीय परीक्षा के लिए 48.22 लाख बजट जारी कर दिया है। लेकिन अब तक बजट स्कूलों को मुहैया नहीं कराया गया है। ऐसे में परीक्षाएं कैसे होंगी। इस पर उहापोह की स्थिति बनी हुई है। बजट के अभाव में स्कूल फिर प्रश्नपत्र और उत्तर पुस्तिकाओं की कमी से जूझेंगे।
जिले के 14 विकासखंडों में 2470 प्राथमिक और 983 जूनियर विद्यालय हैं। इनमें कक्षा दो से आठ तक के छात्र-छात्राओं की लिखित परीक्षा होनी है। परिषदीय वार्षिक बोर्ड की परीक्षाओं के लिए भी बजट का निर्धारण होता है। इस बार जिले को 48.22 लाख बजट आवंटित किया गया है।
लेकिन यह बजट अब तक जिला मुख्यालय से स्कूलों को नहीं भेजा गया है। जबकि अब कुछ दिन ही परीक्षा शुरू होने में शेष हैं। ऐसे में बजट के अभाव में परीक्षाएं कैसे होंगी, इसको लेकर उहापोह की स्थिति है। शिक्षक भी परेशान हैं कि कब छात्रों के इम्तिहान के लिए उत्तरपुस्तिकाओं का इंतजाम होगा।
नाम न छापने की शर्त पर शिक्षकों ने बताया कि हर वर्ष बजट में यही खेल होता है, जिससे परीक्षाएं प्रभावित होती है। बजट के अभाव में शिक्षक अपने पैसे से उत्तरपुस्तिकाएं और प्रश्नपत्र खरीदकर परीक्षा करवाने को मजबूर होते हैं। इसका असर परीक्षा के आयोजनों पर भी देखने को मिलता है।
कभी ब्लैक बोर्ड पर प्रश्न लिखे जाते हैं तो कहीं एक प्रश्नपत्र के सहारे कक्षा के सभी छात्र उत्तर लिखते नजर आते हैं। कक्षा एक की परीक्षा मौखिक होती है। कक्षा दो से आठ तक लिखित परीक्षा का प्रावधान है। प्राथमिक कक्षा के लिए 30 लाख बजट शासन ने जारी किया है। जूनियर कक्षा के लिए 18.22 लाख बजट बहराइच को जारी हुआ है।
विद्यार्थियों की स्थिति
कक्षा 2 से 5 तक विद्यार्थी - 3 लाख
कक्षा 6 से 8 तक विद्यार्थी - 91 हजार
ऐसे होता बजट का निर्धारण
प्राथमिक और जूनियर विद्यालयों में परीक्षा के लिए स्कूलों को उत्तरपुस्तिका और अंकपत्र खरीदने के लिए बजट दिया जाता है। इसके लिए जिले के प्राथमिक स्कूलों को 22.50 लाख और जूनियर विद्यालयों को 13.67 लाख बजट मिलना चाहिए। जबकि प्राथमिक स्कूलों के प्रश्नपत्र के इंतजाम के लिए 7.50 लाख और जूनियर स्कूलों के लिए 4.55 लाख का बजट बेसिक शिक्षा कार्यालय द्वारा अपने पास रखकर प्रश्नपत्र का इंतजाम करवाने का प्रावधान है।
स्कूलों को जल्द मिलेगा बजट
शासन से परिषदीय परीक्षाओं के आयोजन के लिए बजट मिल गया है। उसे स्कूलवार भेजने की व्यवस्थाएं करवाई जा रही है। सभी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों के खाते में तीन से चार दिन में बजट भेज दिया जाएगा। परीक्षाएं पारदर्शिता पूर्ण करायी जाएंगी। बजट का अभाव नहीं होने दिया जाएगा। इस मामले में खंड शिक्षा अधिकारियों को भी दिशा निर्देश भेजा जा रहा है।
-डॉ. अमरकांत सिंह, बीएसए
शासन से एक माह पहले ही आ गया था बजट
परिषदीय परीक्षाओं के लिए बजट शासन ने माह भर पूर्व ही भेज दिया गया था। अब तक बजट आवंटित कर दिया जाना चाहिए। लेकिन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय की ढिलाई से देरी हुई। परीक्षांए प्रभावित होने की आशंका है। इस मामले में बीएसए को पत्र सौंपा गया है।
-विजय उपाध्याय, जिला मंत्री, उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ