महराजगंज : अंग्रेजी माध्यम के चयनित शिक्षक होंगे प्रशिक्षित, 60 अंग्रेजी माध्यम के विद्यालयों के चयनित शिक्षकों को आवश्यकता आधारित शिक्षण के तहत 25 मार्च तक प्रशिक्षित करने का निर्णय लिया
महराजगंज: राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) ने जिले में संचालित होने वाले 60 अंग्रेजी माध्यम के विद्यालयों के चयनित शिक्षकों को आवश्यकता आधारित शिक्षण के तहत 25 मार्च तक प्रशिक्षित करने का निर्णय लिया है। चयनित शिक्षकों को प्रशिक्षित किए जाने का जिम्मा जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान को सौंपा गया है। डायट ने बीएसए से अंग्रेजी माध्यम के प्रशिक्षित किए जाने वाले शिक्षकों की संख्या मांगी है। शासन ने वित्तीय वर्ष 2018-19 से जिले के प्रत्येक ब्लाक में पांच-पांच विद्यालयों को अंग्रेजी माध्यम से किए जाने का निर्णय लेते हुए उसे संचालित कराने का निर्देश दिया है। जिसके क्रम में बेसिक शिक्षा विभाग ने प्रधानाध्यापक पद के 60 व सहायक अध्यापक पद के 240 पदों पर शिक्षकों से आवेदन मांगे थे। विभाग को निर्धारित समय सीमा तक कुल 165 आवेदन प्राप्त हुए, जिससे अभी संख्या पूरी नहीं हो पाई है, विभाग इसको पूरा करने की कवायद कर रहा है। परिषद ने डायट प्राचार्य को पत्र भेजकर अंग्रेजी माध्यम के परिषदीय विद्यालयों के लिए चयनित शिक्षकों को आवश्यकता आधारित प्रशिक्षण देने का निर्देश दिया है। मंशा है कि प्रशिक्षण के माध्यम से शिक्षकों की क्षमता को बढ़ाया जाए, जिससे शिक्षक पूरे आत्मविश्वास के साथ विद्यालय को सुचारू रूप से संपन्न कराएं। यह भी कहा गया है कि शिक्षकों का प्रशिक्षण पूरा कराने के बाद 28 मार्च तक उसकी आख्या भी उपलब्ध कराई जाए।
बीएसए से मांगी गई है शिक्षकों की सूची
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्रभारी प्राचार्य मसऊद अख्तर अंसारी ने कहा कि अंग्रेजी माध्यम के विद्यालयों के लिए चयनित शिक्षकों को आवश्यकता आधारित प्रशिक्षण देने के लिए बीएसए से सूची मांगी गई है। सूची मिलने के उपरांत प्रशिक्षण प्रारंभ होगा।