अमेठी : बदल जाएंगे 65 स्कूलों के नेम बोर्ड
हिन्दुस्तान संवाद, अमेठी। अंग्रेजी माध्यम से शिक्षण के लिए चयनित किए गए अमेठी जिले के 65 स्कूलों के नेम बोर्ड पहली अप्रैल से पहले बदल जाएंगे। इस संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने दिशा-निर्देश जारी कर दिया है।
गौरतलब है कि पहली अप्रैल से शुरू हो रहे नए शिक्षण सत्र में जिले के प्रत्येक विकास खंड के पांच-पांच प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षण का माध्यम हिंदी के बजाय अंग्रेजी हो जाएगा। अंग्रेजी माध्यम से शिक्षण के लिए मुसाफिरखाना के प्राथमिक विद्यालय कंजास, गुन्नौर, उत्तरपाटी, कोछित, पिंडारा प्रथम सहित जिले में कुल 65 विद्यालयों का चयन किया गया है।
इन स्कूलों में अंग्रेजी माध्यम से शिक्षण कार्य के लिए शिक्षकों के चयन की प्रक्रिया भी अंतिम चरण में है। शासन के निर्देशानुसार जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राज कुमार पंडित ने सभी खंड शिक्षाधिकारियों को चयनित विद्यालयों की सूची भेजते हुए निर्देश जारी किया है कि मार्च के अंतिम सप्ताह में अंग्रेजी माध्यम के विद्यालयों के नेम बोर्ड बदल दिए जाएं।
जारी निर्देशों के अनुसार प्रधानाध्यापकों को स्कूल के नाम सहित समस्त प्रदर्शनीय सूचनाओं को अंग्रेजी में लिखना होगा। साथ ही एसएमसी की बैठक कर व्यापक प्रचार प्रसार भी हो ताकि पहली अप्रैल से अंग्रेजी माध्यम में शिक्षण कार्य शुरू कराया जा सके।