लखनऊ : 69 केन्द्रों पर 10वीं विज्ञान की परीक्षा आज
लखनऊ। यूपी बोर्ड 10वीं विज्ञान और 12वीं एग्रोनॉमी की परीक्षा शनिवार को दोबारा कराई जाएगी। 10वीं विज्ञान की परीक्षा के लिए राजधानी में 69 केन्द्र बनाए गए हैं। 27,734 परीक्षार्थी इसमें शामिल होंगे।
महाराजगंज में पेपर लीक होने की वजह से गत 20 फरवरी को आयोजित परीक्षा को बोर्ड ने निरस्त कर दिया था। उस समय राजधानी के सभी 137 केंद्रों पर हाईस्कूल की साइंस की परीक्षा आयोजन किया गया। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि बीते 20 फरवरी को आयोजित परीक्षा के लिए 57,421 परीक्षार्थी थे। जिसमें, 52,810 ने परीक्षा दी थी। उनमें से केवल 27,734 परीक्षार्थी ने उसी सेट का पेपर दिया था जो महराजगंज में लीक हुआ था। इसलिए केवल उन्हीं केन्द्रों पर परीक्षा आयोजित कराई जा रही है।
10वीं विज्ञान के साथ ही 12वीं में एग्रोनॉमी विषय की परीक्षा भी कराई जा रही है। डीआईओएस ने बताया कि जिन परीक्षार्थियों ने सीपीएल नगराम, गिरधारी सिंह इंटर कॉलेज, रेलवे हायर सेकंडरी , हुसैनाबाद , नेशनल, राष्ट्रपति इंटर कॉलेज में परीक्षा दी थी वह शनिवार को राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज में बने केन्द्र में दूसरी पाली में परीक्षा देंगे।