प्रतापगढ़ : अंग्रेज़ी देखकर चकराए गुरू जी, माडल स्कूलों में आवेदन करने के बाद भी 70 अध्यापकों ने छोड़ दी परीक्षा
मॉडल स्कूलों में पढ़ाने को दी परीक्षा
संसू, प्रतापगढ़1जिले के मॉडल प्राइमरी स्कूलों में अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाने के लिए रविवार को संत अंथोनी इंटर कालेज में शिक्षकों ने दक्षता परीक्षा दी। इस परीक्षा में 298 शिक्षक शामिल हुए। जिले के सभी 17 ब्लाकों व नगर क्षेत्र में अप्रैल माह से 126 माडल प्राइमरी स्कूलों में अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई होगी। इनमें योग्य व अनुभवी शिक्षकों का पैनल शिक्षण कार्य करेगा। इन स्कूलों में पढ़ाने के लिए कुल 368 शिक्षकों ने आवेदन किया था। 1 रविवार को इनकी दक्षता परीक्षा उक्त विद्यालय में बीएसए बीएन सिंह के निर्देशन में कराई गई। परीक्षा में विभिन्न विकास खंडों के शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान एबीएसए सत्य प्रकाश जायसवाल, सुधीर सिंह, सुशील सिंह, मो. रिजवान खान, सुनील प्रजापति, सुनील कुमार, उपेंद्र सिंह, हरजीवन आदि ने परीक्षा में सहयोग किया। बीएसए ने बताया कि परीक्षा में शामिल सभी शिक्षकों का साक्षात्कार सोमवार व मंगलवार को बीएसए कार्यालय में होगा।