प्रतापगढ़ : इलाहाबाद से इलाज करा कर घर पहुंचे नौनिहाल, एमडीएम की खिचड़ी के बाद बच्चों को स्कूल में दूध बांटा गया था, जिसे पीने के बाद 72 बच्चे हो गए थे बीमार
संसू, गौरा : प्राथमिक विद्यालय फतनपुर में पठन पाठन की व्यवस्था पटरी पर लौट रही है। शनिवार को स्कूल में बच्चों की संख्या में इजाफा हुआ और स्कूल में चहल पहल लौटी। उधर इलाहाबाद में इलाज को ले जाए गए बेबी गौतम व अनुज गौतम स्वस्थ होने के बाद घर लौट आए। बुधवार को एमडीएम की खिचड़ी के बाद बच्चों को स्कूल में दूध बांटा गया था, जिसे पीने के बाद 72 बच्चे बीमार हो गए थे। इलाज के लिए उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया। दो बच्चों की गंभीरता को देखते हुए इलाहाबाद भेजा गया था। घटना के दूसरे दिन गुरुवार को स्कूल में जहां सन्नाटा पसरा रहा वहीं शुक्रवार को स्कूल में दो बच्चे पढ़ने आए थे। शनिवार को स्कूल में बच्चों की संख्या 23 पहुंची तो शिक्षकों ने राहत की सांस ली। मेन्यू के तहत स्कूल में सब्जी व चावल बना। पहले शिक्षकों ने इस टेस्ट किया फिर एमडीएम बच्चों को दिया गया। स्कूल में शिक्षक कमलेश पाल, बाल्मीकी सरोज, शिक्षिका अंजू यादव व शिक्षामित्र उमा त्रिपाठी के अलावा तीनों रसोईया रामआसरे, कांति देवी, विमला भी स्कूल पहुंची। स्कूल में 140 बच्चे नामांकित हैं। बच्चों के अभिभावकों में विश्र्वास जगाने व बच्चों को स्कूल लाने के लिए शिक्षकों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। खंड शिक्षाधिकारी विमलेश तिवारी का कहना है कि मामले में हर पहलू पर जांच चल रही है। विद्यालय में पठन पाठन बहाल कराने व संख्या बढ़ाने के लिए शिक्षक घर-घर जा रहे हैं।