प्रतापगढ़: प्राइमरी स्कूल में दूषित दूध पीने से 75 बच्चे बीमार, प्रधानाध्यापक समेत दो शिक्षकों निलंबित
रानीगंज (प्रतापगढ़) : गौरा ब्लाक के फतनपुर प्राइमरी स्कूल में बुधवार को दूषित दूध पीने से बच्चों की हालत बिगड़ गई। उन्हें अचानक उल्टियां होने लगीं। इन बच्चों को अस्पताल भिजवाने व अभिभावकों को सूचित करने की बजाय अध्यापकों ने छुट्टी कर दी। फौरन उपचार न मिलने पर 75 बच्चों और भोजनमाता (रसोइया) की हालत खराब हो गई। रात तक इनमें से 38 बच्चे जिला अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया। दो की हालत गंभीर होने के कारण इलाहाबाद के लिए रेफर कर दिया गया।
इस घटना की सूचना से शासन तक हड़कंप मच गया। इलाहाबाद रेंज के आइजी रमित शर्मा और प्रतापगढ़ के डीएम शंभु कुमार समेत पूरा पुलिस प्रशासनिक अमला अस्पताल पहुंच गया। डीएम ने तत्काल दूध व अन्य मिड डे मील की सैंपलिंग के लिए टीम स्कूल भेजी और बीएसए को बुलाकर फौरी कार्रवाई की हिदायत दी। इसके बाद प्रधानाध्यापक समेत दो शिक्षकों को निलंबित कर दो का वेतन रोक दिया गया। साथ ही दो बीईओ की जांच कमेटी भी बनाई गई। मामले में अभिभावकों की ओर से तो स्कूल स्टाफ पर मुकदमा दर्ज ही कराया जा रहा है, शिक्षा विभाग की ओर से भी मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। जिलाधिकारी ने यह जानकारी दी।