अमेठी : परिषदीय स्कूलों में वितरण होने वाले फल के लिए 96 लाख 91 हजार 66 रुपये विभाग को आंवटित
अमेठी : परिषदीय स्कूलों में वितरण होने वाले फल के लिए 96 लाख 91 हजार 66 रुपये विभाग को आवंटित हुए हैं। यह राशि जल्द ही विद्यालयों के खाते में भेज दी जाएगी।
जिला समन्वयक मीड डे मील अरुण कुमार त्रिपाठी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सभी परिषदीय, अनुदानित व मदरसा विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को प्रत्येक सोमवार फल वितरण किया जाता है। फल के वितरण में प्रत्येक बच्चे को चार रुपये के अनुसार विभाग धन आवंटित किया जाता है। डीसी ने बताया कि गत वर्ष 2017 माह सितंबर के दूसरे सप्ताह तक ही विद्यालयों को फल का भुगतान किया गया था। इसके बाद धन न होने के चलते विद्यालयों को फल का पैसा नहीं भेजा जा सका। ऐसे में शासन ने फल वितरण में खर्च 96 लाख 91 हजार 66 रुपये की धनराशि जारी की है।