देवरिया : वित्तविहीन शिक्षकों ने मूल्यांकन केंद्रों पर किया प्रदर्शन
देवरिया: माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षकों द्वारा यूपी बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार जारी है। सोमवार को वित्तविहीन शिक्षकों ने जीआइसी व लाला करमचंद थापर इंटर कालेज बैतालपुर पर धरना-प्रदर्शन किया। बैतालपुर में वित्तविहीन शिक्षकों ने वित्तपोषित माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों को मूल्यांकन कार्य न करने की गुजारिश की। इसके बावजूद वित्तपोषित विद्यालयों के शिक्षकों ने मूल्यांकन कार्य किया।
वित्तविहीन विद्यालयों के शिक्षकों द्वारा बहिष्कार से मूल्यांकन कार्य प्रभावित हो रहा है। जनपद में बनाए गए छह परीक्षा केंद्रों पर उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन में तेजी नहीं आ सकी है। वहीं मोर्चा ने निर्णय लिया है कि सभी मूल्यांकन केंद्रों पर तालाबंदी करेंगे। केंद्रों पर न मूल्यांकन करेंगे न करने देंगे।
बैतालपुर संवाददाता के अनुसार, माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षक संयुक्त संघर्ष मोर्चा के बैनर तले बड़ी संख्या में शिक्षक बैतालपुर मूल्यांकन केंद्र पर पहुंचे और कोठार में ताला बंद कराने की कोशिश की। लेकिन वह इसमें सफल नहीं हो सके। मोर्चा के पदाधिकारी लाल बहादुर यादव, बालेश्वर यादव, राजकिशोर यादव, मुमताज अली, बालेंदु त्रिपाठी आदि ने कहा कि प्रदेश सरकार वित्तविहीन शिक्षकों के भविष्य को लेकर गंभीर नहीं है। जब तक सरकार हमारी मांग पूरी नहीं करती है, हमारा आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने वित्तविहीन शिक्षकों, प्रधानाचार्यों, प्रबंधकों, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों से आंदोलन में सहभागी बनने का भी अनुरोध किया है। इस मौके पर रवींद्र यादव, अजय यादव, सुनील यादव, राजनाथ यादव, सत्यवान ¨सह, जमशेद अली, राजेंद्र पासवान आदि मौजूद रहे।