महराजगंज : प्रशिक्षण की सार्थकता सिद्ध करें शिक्षक, तीसरे बैच के शिक्षकों का प्रशिक्षण आज से
महराजगंज: बच्चों में शिक्षा का विकास करने में शिक्षकों की भूमिका अहम होती है। शिक्षक छात्र-छात्राओं को रुचि के मुताबिक कला व संगीत शिक्षा से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित करें। उनमें कला व संगीत का विकास करके शिक्षक प्रशिक्षण की सार्थकता को सिद्ध कर सकते हैं। यह बातें जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान में बुधवार को लक्ष्मीपुर व घुघली ब्लाक के शिक्षकों के शिविर के समापन के दौरान प्रमाणपत्र वितरित करते हुए प्रशिक्षण प्रभारी रामजी ने कही। उन्होंने कहा कि कला के प्रति बच्चों में अधिक लगाव होता है, इसका लाभ उठाया जाए। प्रशिक्षिका अल्का मलिक ने कहा कि कला के माध्यम से बच्चों को शिक्षा से जोड़ना सुविधाजनक है। ममता गुप्ता ने कहा कि बच्चों में संगीत शिक्षा के माध्यम से संगीत के प्रति अभिरूचि पैदा की जा सकती है। प्रीति ने कहा कि शिक्षकों ने शिक्षण अधिगम सामग्री के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है। स्कूली बच्चों को इसके माध्यम से कला के प्रति प्रेरित करें।
तीसरे बैच के शिक्षकों का प्रशिक्षण आज से
जिले के पांच ब्लाक के शिक्षकों को कलाक्राफ्ट व संगीत में प्रशिक्षित किया गया है। आठ से 10 मार्च तक फरेंदा व निचलौल ब्लाक के शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जाएगा। तीसरे बैच के प्रशिक्षण के बाद चौथे बैच में सदर, धानी व सिसवा ब्लाक तथा पांचवें बैच में पनियरा व परतावल ब्लाक के शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जाएगा।