सिद्धार्थनगर : स्कूल चलो अभियान को लेकर विमर्श, सोमवार को मुख्यमंत्री द्वारा स्कूल चलो अभियान की रैली के शुभारंभ को लेकर शिक्षा विभाग ने तैयारियां प्रारंभ कर दी
सिद्धार्थनगर : सोमवार को मुख्यमंत्री द्वारा स्कूल चलो अभियान की रैली के शुभारंभ को लेकर शिक्षा विभाग ने तैयारियां प्रारंभ कर दी है। इसके क्रम में मंगलवार को नौगढ़ बीआरसी में बीईओ सीमा पाण्डेय ने अध्यापकों व प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक कर इसकी रणनीति तय की। जिम्मेदारों को दायित्वबोध कराते हुए हर स्तर पर सजग रहने को कहा।
अनुदेशकों को निर्देशित किया कि प्रत्येक एनपीआरसी से नव प्रवेशी छात्रों के साथ प्राथमिक विद्यालय बेलसड़ में एकत्र होना है। न्याय पंचायत भीमापार में संचालित समस्त प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के समस्त शिक्षक बच्चों के साथ रैली में प्रतिभाग करेंगे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय परिसर से निकलकर तहसील परिसर तक जाएगी। सभी शिक्षक बच्चों सहित सुबह आठ बजे तक कार्यक्रम स्थल पर अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें। किसी का अवकाश स्वीकृत नहीं किया जाएगा। प्राथमिक विद्यालय मुड़िला, सांड़ी, सनई ़खुर्द, बसडिलिया, मधुकरपुर, परसा शाह आलम, बड़गो, रेहरा, तथा धेन्सा नानकार के भी नामांकित बच्चों की उपस्थिति अनिवार्य की गई है। सभी शिक्षक शालीन वेशभूषा में तथा बच्चे निर्धारित स्वच्छ गणवेश, जूते-मो•ो, टाई आदि से सुसज्जित होकर रैली में प्रतिभाग करेंगे। माहेश्वरी पाठक, नियाज अहमद, आलोक श्रीनेत, धर्मेंद्र ¨सह, मदनलाल, अर¨वद गुप्ता, शशिकांत, गुलाब, सुनीता, वीरेंद्र गुप्ता, शकुंताला, रितेश यादव, सीमा वर्मा सहित सभी अनुदेशक उपस्थिति रहे।
दिव्यांगजनों में भी प्रतिभाओं की कमी नहीं
सिद्धार्थनगर : दिव्यांगजनों के अंदर भी काफी प्रतिभाएं व वैज्ञानिक ²ष्टिकोण होता है। तमाम दिव्यांग आज अपनी प्रतिभा के बूते विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर आसीन हैं। उन्हें अपने अंदर निराशावादी प्रवृत्ति नहीं रखनी चाहिए।
अभाविप ने शहीदों को किया नमन
यह भी पढ़ें
उक्त बातें खंड शिक्षा अधिकारी सीमा पांडेय ने कही। वह मंगलवार को बीआरसी में ²ष्टिबाधित व दिव्यांगजनों के लिए दैनिक जीवन में उपयोगी विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी जागरूकता कार्यक्रम में कही। इस अवसर पर जिला समन्वयक समेकित शिक्षा नागेंद्र प्रताप ¨सह, एस.एन. शुक्ला ने भी अपने विचार रखे। संचालन सिद्धार्थ शंकर पांडेय ने किया। राम गोपाल, चंद्र शेखर ¨सह, संतोष कुमार वरुण, खुर्शीद आलम, प्रभुनाथ, प्रेमनाथ, विकास, पंकज, शिव पूजन, शुभम, कृष्णा, किरन, शाहिदा, विजय सहित तमाम लोग उपस्थिति रहे।
---
शैक्षिक भ्रमण पर कुशीनगर गए छात्र
सिद्धार्थनगर : आवासीय एक्सीलरेटेड लर्निंग कैंप के दिव्यांग बच्चों को एक दिवसीय शैक्षिक भ्रमण पर ऐतिहासिक स्थल कुशीनगर ले जाया गया। बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनिराम ¨सह ने बताया कि जिले भर में संचालित दिव्यांग आवासीय विद्यालय के 60 छात्रों को एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण के लिए भेजा गया। जिला समन्वयक समेकित शिक्षा नागेंद्र सिह ने बताया कि यह यात्रा एक दिन की है। शाम तक बच्चे वापस अपने आवासीय विद्यालय पर पहुंच जाएंगे। बच्चो के साथ वार्डेन राम गोपाल, आईटी चन्द्र शेखर ¨सह, उमेश मिश्र, विनोद कुमार मिश्र, जितेन्द्र कुमार, सरिता श्रीवास्तवा, संतोष कुमार वरुण आदि मौजूद रहे।