महराजगंज : शैक्षिक भ्रमण में बारीकियों से रूबरू होंगे प्रशिक्षु, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के बीटीसी प्रशिक्षुओं को शैक्षिक भ्रमण के माध्यम से स्थलों की महत्ता से रूबरू कराया जाएगा।
महराजगंज: जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के बीटीसी प्रशिक्षुओं को शैक्षिक भ्रमण के माध्यम से स्थलों की महत्ता से रूबरू कराया जाएगा। 29 मार्च को डायट प्रबंधन द्वारा प्रशिक्षुओं को कराए जाने वाले भ्रमण में स्थलों व उनकी विशेषताओं के बारे में जानकारी प्रदान कराई जाएगी, जिससे वह उसका लाभ भविष्य में स्कूली बच्चों व अन्य को उपलब्ध करा सकें। डायट में इस समय 49 बीटीसी प्रशिक्षु प्रशिक्षण ले रहे हैं। अन्य वर्षों की तरह इस बार भी प्रशिक्षुओं को शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम के तहत रामकोला मंदिर, कुशीनगर के बुद्ध मंदिर, तारामंडल व रेल म्यूजियम गोरखपुर का भ्रमण कराया जाएगा। मंशा है कि प्रशिक्षुओं को उपरोक्त सभी जगहों पर ले जाकर वहां की महत्ता के बारे में उन्हें जानकारी दिलाई जाए ताकि बच्चों को भविष्य में उसका लाभ मिल सके। धार्मिक दृष्टि से रामकोला मंदिर तथा ज्ञान व विज्ञान की दृष्टि से अन्य तीनों स्थलों का अत्यंत महत्व है, यहां पर जाकर प्रशिक्षु स्थितियों को करीब से समझ सकेंगे।
प्रशिक्षुओं के ज्ञान का स्तर बढ़ाना उद्देश्य: प्रभारी प्राचार्य
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्रभारी प्राचार्य मसऊद अख्तर अंसारी ने कहा कि शैक्षिक भ्रमण से प्रशिक्षुओं के ज्ञान का स्तर बढ़ेगा। उन्हें जो जानकारी मिलेगी उसका लाभ भविष्य में स्कूली बच्चों को मिलेगा।