फिरोजाबाद : एक और महिला शिक्षामित्र की मौत से शिक्षा जगत मे शोक की लहर दौड़ गई
जागरण संवाददाता, फीरोजाबाद : सिरसागंज निवासी एक महिला शिक्षामित्र की मौत से शिक्षा जगत मे शोक की लहर दौड़ गई। उक्त महिला शिक्षामित्र समायोजन रद्द होने के बाद से ही सदमे में रहती थी। मौत की खबर मिलने पर रविवार सुबह बड़ी संख्या में मदनपुर एवं अरांव के शिक्षक एवं शिक्षामित्र भी घर पर पहुंच गए।
पैंगू रोड सिरसागंज निवासी ज्योति पत्नी स्व.प्रदीप कुमार प्राथमिक स्कूल कीठौत में शिक्षामित्र के पद पर कार्यरत थी। शनिवार रात नौ बजे करीब उनका निधन हो गया। परिजनों का कहना है वह घर के बाहर थीं, तभी अचानक उन्हें अटैक पड़ गया। परिजन उन्हें लेकर सिरसागंज में चिकित्सकों के पास पहुंचे, जहां पर उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है ज्योति समायोजन रद्द होने के बाद से ही अवसाद में रहती थी। ज्योति की बड़ी बेटी 24 वर्षीय निधि परास्नातक कर चुकी हैं तो 20 वर्षीय अंकिता एमकॉम की छात्रा हैं। वहीं बेटा अनुराग इंटर का छात्र है। ज्योति के पति प्रदीप कुमार का कुछ वर्ष पूर्व बीमारी के चलते निधन हो गया था। वहीं शिक्षामित्र की मौत की खबर पर शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष श्रीओम यादव, आदेश कुमार, नीरज चौहान सहित शिक्षक सलिल यादव, मो. शाहिद, अवनीश कुमार, छोटेलाल, गोपाल बिहारी कौश, राजेश कुमार, मदनपुर ब्लॉक से जयकुमार ¨सह, यशपाल ¨सह, संजीव कुमार, सोनाली यादव, अस्मत, मनीषा शर्मा आदि सिरसागंज पहुंच गए