प्रतापगढ़ : परिषदीय स्कूलों में परीक्षा के लिए मिला धन
संसू, प्रतापगढ़ : परिषदीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में वार्षिक परीक्षा संपन्न कराने के लिए प्रदेश सरकार ने उत्तर पुस्तिकाओं के क्रय के लिए धनराशि बीएसए कार्यालय को भेजी है। बीएसए बीएन सिंह ने बताया कि प्रदेश सरकार की ओर से जनपद के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के छात्रों के लिए उत्तर पुस्तिकाओं की खरीदारी के लिए शासन से धनराशि प्राप्त हो चुकी है। उन्होंने बताया कि विद्यालय प्रबंध समिति के खातों में धनराशि भेजने के लिए वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा को कक्षा दो से 5 तक में पढ़ने वाले छात्रों की विद्यालयवार छात्र संख्या की सूची के साथ 10 लाख तीन हजार 40 रुपये व कक्षा छह से आठ तक में पढ़ने वाले छात्रों की विद्यालयवार छात्र संख्या की सूची के साथ सात लाख 49 हजार आठ सौ 95 रुपये भेजे जाने से संबंधित पत्र भेजा गया है।119 से होंगी परीक्षाएं : परिषदीय विद्यालयों में वार्षिक परीक्षाएं 19 मार्च से प्रारंभ होकर 23 मार्च तक चलेंगी।