महराजगंज: बाल विकास आशीर्वाद गारंटी योजना के तहत लक्ष्मीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों द्वारा बच्चों के आंखों की हुई जांच, चश्मा वितरित
महराजगंज: बाल विकास आशीर्वाद गारंटी योजना के तहत लक्ष्मीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों द्वारा शुक्रवार को ललाइन पैसिया में स्थित माडर्न एकेडमी विद्यालय में प्रबंधक अलंकृता मणि त्रिपाठी व प्रधानाचार्य एमएन दास की उपस्थिति में एक जांच शिविर का आयोजन कर छात्र-छात्राओं के आंखों की जांच की गई। जिसमें दर्जनों बच्चों का ²ष्टिदोष पाया गया। उन बच्चों को मुफ्त में चश्मा वितरित किया गया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डा. एमएम. त्रिपाठी के नेतृत्व में शालिनी श्रीवास्तव, वीर बहादुर, ¨पगला ¨सह द्वारा विद्यालय के सभी छात्र एवं छात्राओं के आंखों का निश्शुल्क जांच किया गया। जिसमें हिमांशु, हामिद रसीद, राज कपूर, राकेश दिव्यांशु अभय राय आदि बच्चों का ²ष्टि दोष पाया गया। इन्हें निश्शुल्क चश्मा देकर उसका उपयोग करने की सलाह दी गई। इस दौरान आशीष चौरसिया, सुरजीत चौधरी, ममता मिश्रा, कंचनलता, लता पांडेय, इंद्रजीत पांडेय, पशुपति नाथ सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।