महराजगंज : टीएलएम के माध्यम से बच्चों में किया जाए कला का विकास
महराजगंज: परिषदीय स्कूल के बच्चों में शिक्षण गतिविधियों को बढ़ा कर उनका समुचित विकास किया जा सकता है। शिक्षण अधिगम सामग्री (टीएलएम)के माध्यम से स्कूली बच्चों को कला से जोड़ा जा सकता है। शिक्षकों का दायित्व है कि उनमें कला व संगीत की गतिविधियों के विकास की पहल करें। यह बातें जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान में मंगलवार को लक्ष्मीपुर व घुघली ब्लाक के शिक्षकों को प्रशिक्षित करते हुए प्रशिक्षक प्रीति ने कही। उन्होंने कहा कि बच्चों को रोचक तरीके से कला की शिक्षा से जोड़ने का प्रयास किया जाए। प्रशिक्षिका अल्का मलिक ने कहा कि प्रशिक्षण के उपरांत शिक्षक अपने ज्ञान का सदुपयोग कर बच्चों में कला संबंधी गतिविधियों को बढ़ाने की पहल करें। ममता गुप्ता ने कहा कि यदि बच्चों को प्रेरित कर उनके अंदर कला व संगीत की गतिविधियों को बढ़ावा दिया जाए। प्रशिक्षण में मिले ज्ञान के उपरांत शिक्षकों ने शिक्षण अधिगम सामग्री बनाते हुए कला के विकास की ²ष्टि से स्कूलों पर किए जाने वाले प्रबंध की झलक दिखाई गई।
-----------
तीन बैच में शिक्षकों को किया जाएगा प्रशिक्षित: प्रशिक्षण प्रभारी रामजी ने बताया कि जिले के सात ब्लाकों के शिक्षकों को तीन अन्य बैच के माध्यम से विभिन्न तिथियों में प्रशिक्षित किया जाएगा। आठ से 10 मार्च तक फरेंदा व निचलौल ब्लाक, 12 से 14 मार्च तक सदर, धानी व सिसवा ब्लाक तथा 15 से 17 मार्च तक पनियरा व परतावल ब्लाक के शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जाएगा।