प्रतापगढ़ : चार दिवसीय प्रतापगढ़ महोत्सव को लेकर बेसिक शिक्षा विभाग की तैयारियां पूरी, कार्यालय सभागार में बैठक कर शिक्षक व शिक्षिकाओं को जिम्मेदारी सौंपी
प्रतापगढ़। जिलाधिकारी शम्भु कुमार के निर्देशन में जनपद में प्रतापगढ़ महोत्सव की तैयारियां जोरों पर दिख रही है। 15 मार्च से 18 मार्च तक चलने वाले चार दिवसीय महोत्सव को लेकर जनपद का बेसिक शिक्षा विभाग पूरी तैयारी के साथ बढ़-चढ़ कर अपनी अनूठी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए कमर कस चुका है।
शनिवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बीएन सिंह ने महोत्सव का हिस्सा बने जनपद के विभिन्न परिषदीय प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों व कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की वार्डनों के साथ कार्यालय के सभागार में बैठक कर जहाँ तैयारियों की समीक्षा की वहीं चार दिनों तक चलने वाले महोत्सव में उन्हें उनकी जिम्मेदारियों का निर्वहन निष्ठा के साथ करने के निर्देश भी दिए। बीएसए ने कहा कि प्रतापगढ़ महोत्सव की एक अपनी महत्वाकांक्षा है जिसमे विभाग कोई कोर कसर बाकी नही रखने वाला ।
बीएसए बीएन सिंह ने महोत्सव का हिस्सा बने परिषदीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक , प्रधानाध्यापिकाओ तथा कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों की वार्डेन शिक्षिकाओं को राजकीय इण्टर कालेज के ग्राउण्ड में आयोजित महोत्सव में विभाग की भूमिका के प्रति सचेत करते हुए कहा कि 16 मार्च 2018 को अपरान्ह 3 बजे से 5 बजे तक बाल उमंग कार्यक्रम में फैन्सी ड्रेस,एकांकी,बाल कविता,गीत गायन व अन्य कार्यक्रम व 5 बजे से सात बजे तक जूनियर डांस प्रतियोगिता के तहत ग्रुप एवं एकल डांस तथा 17 मार्च को 11 बजे से 2 बजे तक मेहंदी व रंगोली प्रतियोगिता होगी जिसमे वे अपनी भागी दारी सुनिश्चित करे।
बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा जनपद के मॉडल स्कूल के रूप में चयनित प्राथमिक विद्यालय भुआलपुर( सदर)पूर्व माध्यमिक विद्यालय मल्हूपुर व कटरा गुलाब सिंह(मान्धाता), पूर्व माध्यमिक विद्यालय आशापुर भाटन(संडवा चन्द्रिका), पूर्व माध्यमिक विद्यालय मरूवान(बाबा बेलखर नाथ धाम) व कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के रूप में शिवगढ़, मंगरौरा, कुंडा,मान्धाता, गौरा,बाबा बेलखर नाथ धाम , संडवा चन्द्रिका, कालाकांकर व रामपुर संग्रामगढ़ का मॉडल प्रस्तुत होगा।
बैठक में खंड शिक्षा अधिकारी नगर क्षेत्र सत्य प्रकाश जायसवाल, बीईओ सुशील सिंह, मंत्री सदर राजीव गुप्ता, व्यायाम शिक्षक राम कुमार सिंह,मंजू सिंह, सुश्री महिमा त्रिपाठी,प्रियंका सिंह, डॉ0 नीलम सिंह, ज्योति, वार्डेन तैयबा अब्बासी, शिक्षिका रश्मि मिश्रा,शिक्षक भोलेन्द्र विक्रम सिंह, राजेन्द्र ओझा, राशिद अली, विनय शुक्ला, अजय दुबे,दुर्गेश सरोज व राजेश पाल मौजूद रहे।