इलाहाबाद : कल से हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षाओं का होगा मूल्यांकन
इलाहाबाद : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य नगर के आठ केंद्रों (विद्यालयों) में होगा। सभी केंद्रों पर कापियां जांचने का कार्य 17 मार्च से शुरू हो जाएगा। 15 दिनों के भीतर मूल्यांकन कार्य पूरा कराने का लक्ष्य है। सभी केंद्रों के मूल्यांकन कक्ष में सीसीटीसी कैमरे लगेंगे। 1यूपी बोर्ड की परीक्षा में सख्ती को नजीर मानते हुए मूल्यांकन कार्य भी सीसीटीवी की नजर में होगा। डीआइओएस आरएन विश्वकर्मा का कहना है कि 17 मार्च से कॉपियों का मूल्यांकन शुरू होगा। नगर में मूल्यांकन के लिए 8 केंद्रों का प्रस्ताव है। इसमें जमुना क्रिश्चियन इंटर कालेज, क्रास्थवेट इंटर कालेज, जगत तारन इंटर कालेज, राजकीय इंटर कालेज, राजकीय बालिका इंटर कालेज, अग्रसेन, सीएवी और भारत स्काउट गाइड इंटर कालेज शामिल हैं। मूल्यांकन कार्य सही समय पर पूरा हो इसके लिए पर्याप्त संख्या में शिक्षकों की ड्यूटी लगाई जाएगी। गौरतलब है कि 10वीं की परीक्षाएं 22 फरवरी को समाप्त हो चुकी हैं। 12वीं की 12 मार्च को संपन्न कराई जा चुकी हैं। सामूहिक नकल या अन्य अनियमितता के कारण निरस्त परीक्षाएं भी 13 मार्च को कराई जा चुकी हैं। अब शिक्षा विभाग का सारा जोर मूल्यांकन कार्यो पर होगा।