अमान्य विद्यालयों को बंद कराने की मुहिम शुरू
अमेठी : सूबे की कमान संभालते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिना मान्यता वाले स्कूलों को बंद कराने का फरमान जारी किया था। जिसके बाद हरकत में आये अधिकारियों ने कुछ विद्यालयों को बंद भी करा दिया था, किंतु बीच में शिथिलता के चलते अमान्य विद्यालय पूर्णतया बंद नहीं हो पाए। ऐसे में एक बार फिर अमान्य विद्यालयों को बंद कराने के लिए शैक्षिक सत्र शुभारंभ से पहले ही विभाग सजग हो गया है।
खंड शिक्षा अधिकारी भेटुआ वरुण कुमार मिश्र ने सभी संकुल प्रभारियों को पत्र लिया है कि सरकार के मंशानुसार बिना मान्यता के विद्यालय संचालित हो। ऐसे में अभी से ही बिना मान्यता वाले स्कूलों के प्रबंधक से संपर्क कर उन्हें बंद कराए। वहीं खंड शिक्षा अधिकारी ने उप जिलाधिकारी अमेठी से विद्यालयों को बंद कराने के लिए दिशा निर्देश मांगा है। खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि इस बार शैक्षिक सत्र 2018-19 में किसी भी दशा में बिना मान्यता के विद्यालय संचालित न होने पाए। अगर ऐसा हुआ तो जिस संकुल प्रभारी के क्षेत्र में बिना मान्यता के विद्यालय संचालित होता पाया गया। उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने संकुल प्रभारियों से क्षेत्र में संचालित सभी अमान्य विद्यालयों की सूची तलब की है।