लखनऊ : परिषदीय स्कूलों में योग को मिलेगा बढ़ावा, बेसिक शिक्षा मंत्री ने बच्चों को दी नसीहत
लखनऊ: खेलकूद से न सिर्फ शारीरिक बल्कि बच्चों के मानसिक स्तर में भी वृद्धि होती है। इसलिए सर्वागीण विकास के लिए खेलकूद बहुत आवश्यक है। यह कहना था प्रदेश की राज्यमंत्री (बेसिक शिक्षा) स्वतंत्र प्रभार अनुपमा जायसवाल का। उन्होंने परिषदीय स्कूलों में योग को बढ़ावा दिए जाने पर भी जोर दिया। वह बेसिक शिक्षा परिषद के अंतर्गत परिषदीय विद्यालयों की 31वीं राज्य स्तरीय बाल क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक समारोह 2017-18 के द्वितीय चरण के शुभारंभ पर बोल रही थीं। 1सोमवार को गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज में आयोजित में एथेलेटिक्स में प्राथमिक स्तर के अंतर्गत 50 मीटर से 400 मीटर दौड़, लंबी कूद, जूनियर स्तर में 100 मीटर से 600 मीटर, 80 मीटर हार्डल, रिले, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, कुश्ती, तैराकी, फुटबाल, हॉकी, योगासन व व्यायाम का आयोजन किया जाना है। में प्रदेश के सभी 18 मंडलों अलीगढ़, आगरा, इलाहाबाद, आजमगढ़, कानपुर, चित्रकूट, झांसी, देवीपाटन, गोरखपुर, फैजाबाद, बरेली, बस्ती, मुरादाबाद, मेरठ, लखनऊ, वाराणसी, विंध्यांचल, सहारनपुर से लगभग 2500 छात्र-छात्रओं ने विभिन्न में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का मंत्री अनुपमा जायसवाल द्वारा दीप प्रज्जवलन व गुब्बारे उड़ाकर किया गया। लखनऊ मंडल के छात्रों ने बैंड के नेतृत्व में सभी मंडलों के छात्रों के साथ मार्च पास्ट कर मुख्य अतिथि को सलामी दी। बच्चों ने वंदे मातरम, मेरा रंग दे बसंती चोला, होलीगीत , खेलों-खेलों रोज रोज सीखो गान पर खेल डिल की सुंदर प्रस्तुति से उपस्थित लोगों का मन मोह लिया।1जूनियर स्तर की लंबी कूद में बालिका वर्ग में सहारनपुर मंडल की शीबा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। अलीगढ़ मंडल की साक्षी चौधरी, बस्ती मंडल की सरोज क्रमश: द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रही। लंबी कूद प्राथमिक स्तर बालक वर्ग में बरेली मंडल के आलोक यादव ने प्रथम स्थान, जबकि वीरू गोरखपुर मंडल, प्रवेश कुमार इलाहाबाद मंडल ने क्रमश: द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस दौरान निदेशक बेसिक शिक्षा परिषद डॉ. सर्वेद्र बहादुर सिंह, संयुक्त शिक्षा निदेशक ललिता प्रदीप, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व क्रीड़ा के प्रभारी प्रवीण मणि त्रिपाठी समेत विभाग के अधिकांश अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।दी सलामी : में बच्चों ने अपनी प्रतिभा से सबको अचंभित कर दिया ’ जागरण’>>राज्य स्तरीय खेल में बच्चों ने दिखाया दम1’>>बेसिक शिक्षा मंत्री ने बच्चों को दी नसीहत