लखनऊ : आंगनबाड़ी केन्द्रों पर अनुपूरक पुष्टाहार की नयी व्यवस्था
हिन्दुस्तान टीम, लखनऊ । प्रदेश में अब अनुपूरक पुष्टाहार के पैकेट बार कोडेड होंगे। यह जानकारी देते हुए बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार सचिव अनीता सी मेश्राम ने बताया कि प्रदेश सरकार ने आंगनबाड़ी केन्द्रों पर गुणवत्तापरक अनुपूरक पुष्टाहार (टेकहोम राशन) लाभार्थियों को पहुंचाने के लिए पुरानी व्यवस्था में बदलाव करते हुए नयी व्यवस्था की है।
बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की अनुपूरक पुष्टाहार (टेक होम राशन) योजना के तहत प्रदेश में 897 परियोजनाओं के तहत संचालित 1,87,997 आंगनबाड़ी केन्द्रों पर लाभार्थियों में बांटने के लिए अनुपूरक पोषाहार (टेक होम राशन) की आपूर्ति निविदा को मंजूरी दी गई है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में ई-निविदा के माध्यम से 14 मण्डलों-मण्डलयीय समूहों में ई-टेण्डरिंग करायी गई थी।
अनीता मेश्राम ने बताया कि बेहतर निगरानी के लिए नई व्यवस्था में प्रत्येक पैकेट बार कोडेड रहेगा। बार कोडिंग सत्यापित कर ही इसका वितरण सुनिश्चित कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि देश में पहली बार उत्तर प्रदेश में बार कोडिंग की व्यवस्था की गई है। इसी के साथ लाभार्थियों को दी जाने वाली रेसिपी में भी बदलाव किया गया है। नई व्यवस्था में जहां 6 माह से 3 वर्ष के बच्चों को नमकीन दलिया, मीठी दलिया, वीनिंग फूड, वहीं 3 वर्ष से 6 वर्ष के बच्चों को मार्निग स्नैक्स के रूप में लडडू प्रीमिक्स, नमकीन दलिया, मीठी दलिया दी जायेगी। नई रेसिपी में गर्भवती एवं धात्री महिलाओं व किशोरी बालिकाओं को लडडू प्रीमिक्स, नमकीन दलिया, मीठा दलिया दिये जाने की व्यवस्था की गयी है।
उन्होंने बताया कि इस बार आपूर्तिकर्ता द्वारा आपूर्ति सेन्टरों तक की जाएगी। पहचान की दृष्टि से सभी लाभार्थियों के पैकेट अलग-अलग रंग में रहेंगे। इस योजना से लगभग 1 करोड़ 70 लाख लाभार्थी प्रदेश में लाभान्वित होंगे।