महराजगंज : समाज में अनुशासन प्रदर्शित करें छात्र-छात्राएं, परिषदीय विद्यालयों में अध्ययन करने वाले बच्चे समाज में अनुशासन प्रदर्शित करें।
महराजगंज: परिषदीय विद्यालयों में अध्ययन करने वाले बच्चे समाज में अनुशासन प्रदर्शित करें। खासकर तब जब वह संस्थान को छोड़कर किसी दूसरे संस्थान में प्रवेश लेने जाए। उससे न सिर्फ उनके संस्कार प्रदर्शित होंगे बल्कि विद्यालय का भी नाम होगा। यह बातें बुधवार को सदर प्राथमिक विद्यालय द्वितीय में आयोजित कक्षा पांच के विद्यार्थियों के अंकपत्र वितरण व विदाई समारोह के दौरान प्रधानाध्यापिका साधना ¨सह ने बच्चों को उपहार देकर पुरस्कृत करते हुए कही। उन्होंने कहा कि अध्ययनरत बच्चों को गुणवत्तापरक शिक्षा प्रदान करना जहां शिक्षकों का धर्म है वहीं उनकी शिक्षा पर ध्यान देना अभिभावकों का दायित्व। यदि दोनों अपने दायित्वों को गंभीरता से निभाएं तो बच्चों का सर्वांगीण विकास तय है। शिक्षिका माध्वी झा ने बताया कि कक्षा पांच में अमन भारती ने पहला, रवि किशन ने दूसरा व नेहा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। यह भी कहा कि प्राथमिक विद्यालय में प्रतिभावान बच्चे हैं। उनकी क्षमता को बाहर निकालने की दिशा में सभी को पहल करना चाहिए। शिक्षामित्र प्रियंका पटेल व रश्मि श्रीवास्तव ने कहा कि विदाई का क्षण कष्टदायी है, मगर खुशी इस बात की है कि बच्चे अपनी शिक्षा को आगे बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं। इससे पूर्व बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया।
प्राथमिक विद्यालय धनेवा में भी वितरित हुआ वार्षिक परीक्षाफल:
प्राथमिक विद्यालय धनेवा-धनेई द्वितीय में कक्षा एक में नितेश यादव, पलक तिवारी व अंशू, कक्षा दो में गुड़िया, रेनू गुप्ता व अंजली तथा कक्षा तीन में सरिता विश्वकर्मा, अंजली गुप्ता व छोटी ने क्रमश: पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया। कक्षा चार में वर्षा विश्वकर्मा, संजीत मौर्या व खुशबू तथा पांच में कविता, अर¨वद मौर्या व करिश्मा को क्रमश: पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। बच्चों को मेडल व अंकपत्र देकर पुरस्कृत करते हुए प्रधानाध्यापिका मीना त्रिपाठी ने निरंतर पढ़ाई के लिए प्रेरित किया। इस दौरान शिक्षिका लक्ष्मी रानी, बाबू अली समेत अन्य लोग मौजूद रहे।