फिरोजाबाद : स्कूलों में उड़ा रंग, बच्चों ने मचाया धमाल, होली का उल्लास रंगों की बौछार के बगैर अधूरा
जागरण संवाददाता, फीरोजाबाद : होली का उल्लास रंगों की बौछार के बगैर अधूरा है। बुधवार से स्कूलों में छुट्टियां हुईं तो कैंपस भी रंगों से सराबोर हो गए। बच्चों ने जमकर गुलाल उड़ाया तो शिक्षक भी पीछे नहीं रहे। स्कूलों से शुरू हुआ रंगोत्सव कई स्कूलों के बाहर भी दिखा।
डिग्री कॉलेजों में छात्राओं ने सहेलियों के साथ जमकर होली खेली तो परिषदीय स्कूल भी इससे अछूते नहीं रहे। शिक्षकों ने यहां पर गुलाल मंगाकर बच्चों को होली का महत्व बताया। टूंडला ब्लॉक संसाधन केंद्र पर पहुंचे कई शिक्षकों ने खंड शिक्षाधिकारी सुबोध पाठक को भी नहीं छोड़ा। वहीं अमरदीप स्कूल में छात्राओं ने निदेशक अनुपम शर्मा को गुलाल लगाकर होली की बधाई दी तो शहर के मायर पब्लिक स्कूल में भी बच्चों ने जमकर धमाल मचाया। पं.मुरारीलाल गर्ल्स इंटर कॉलेज में बच्चों ने गुलाल की होली खेली तो मैने¨जग डायरेक्टर ने प्राकृतिक रंगों से होली खेलने का संदेश दिया। पुष्प पब्लिक स्कूल में बच्चों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली खेली। प्रधानाचार्य प्रीती शर्मा ने कहा यह भाईचारे का त्योहार है। माई प्ले वे स्कूल में नन्हे-मुन्हे बच्चों की होली खासी रंगीन रही। पार्क में होली का सेलीब्रेशन हुआ तो बच्चों ने शिक्षिकाओं को गुलाल लगाया। चेयरमेन एमसी गुप्ता ने बच्चों को लॉलीपॉप का वितरण किया।