मैनपुरी : केवल प्रश्न लिखकर ही छोड़ दीं उत्तर पुस्तिकाएं
जागरण संवाददाता, मैनपुरी: उप्र बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य अंतिम चरण में हैं। अब भी उनमें कोई न कोई गड़बड़ी पकड़ में आ रही है। गुरुवार को राजकीय इंटर कॉलेज में मूल्यांकन के दौरान आधा दर्जन उत्तर पुस्तिकाएं ऐसी मिलीं, जिनमें केवल प्रश्न ही लिखे गए थे। वहीं दो उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन में गड़बड़ी होने पर सीसी-25 भरी गई।
राजकीय इंटर कॉलेज में गुरुवार को इंटरमीडिएट ¨हदी की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन चल रहा था। इस दौरान छह उत्तर पुस्तिकाएं ऐसी मिलीं, जिनमें केवल सवाल ही लिखे गए थे। परीक्षार्थी ने बहुविकल्पीय सवालों के जवाब तक अंकित नहीं किए थे। इन सभी उत्तर पुस्तिकाओं में विधिवत रोल नंबर व अन्य जरूरी चीजों को भरा गया था। वहीं एक उत्तर पुस्तिका में शिक्षक द्वारा चार नंबर कम अंकित किए गए थे, जो अंकेक्षण के दौरान पकड़ में आ गया। इसके लिए सीसी-25 भरकर बोर्ड को भेजी गई है। इसके अलावा जैन इंटर कॉलेज करहल में भी एवार्ड पर अनुक्रमांक गलत लिखने पर एक सीसी-25 भरकर बोर्ड भेजी गई हैं। बताते चलें कि इन दोनों ही शिक्षकों का पूरे मूल्यांकन कार्य के मानदेय में से 25 फीसद काट दिया जाएगा। जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि सभी शिक्षकों को पूरे ध्यान से मूल्यांकन करने के लिए निर्देशित किया गया है ।