लखनऊ : बीपीएड डिग्री धारकों ने दी विधानभवन घेरने की चेतावानी
लखनऊ। शारीरिक शिक्षक व खेलकूद अनुदेशक भर्ती प्रक्रिया पर लगी रोक हटाने की मांग कर बुधवार को बीपीएड डिग्रीधारकों ने लक्ष्मण मेला मैदान में धरना दिया। उन्होंने राज्य सरकार को चेतावनी दी कि यदि जल्द मांग पूरी नहीं हुई तो 27 मार्च को विधानभवन का घेराव करने को बाध्य होंगे। धरने का नेतृत्व कर रहे प्राथमिक शारीरिक शिक्षक(बीपीएड)संघर्ष मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष धीरेंद्र यादव ने कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा 19 सितंबर 2016 को शासनदेश जारी कर प्रदेश के 32 हजार से अधिक उच्च प्राथमिक विद्यालयों में खेलकूद व शारीरिक शिक्षा अनुदेशक ऑनलाइन भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई थी। चार व 17 अप्रैल को प्रथम व द्वितीय काउंसलिंग प्रस्तावित थी। चयन का आधार शैक्षिक मेरिट था। उनका कहना है कि इसी वजह से बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव द्वारा 23 अप्रैल 2017 को भर्ती पर रोक लगा दी गई। उन्होंने बताया कि न्यायालय ने भी राज्य सरकार को भर्ती प्रक्रिया शुरू किए जाने का आदेश दे दिया है।